23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3500 पंचायत के लिए फंड देगा विश्व बैंक

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिस प्रकार से सीएमओ से लेकर बीडीओ स्तर बैठकें की हैं और योजनाओं पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया है, इससे पंचायत व ग्रामीण स्तर पर योजनाओं के कार्य में काफी तेजी आयी है. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल में पंचायत व ग्रामीण स्तर पर काफी […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिस प्रकार से सीएमओ से लेकर बीडीओ स्तर बैठकें की हैं और योजनाओं पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया है, इससे पंचायत व ग्रामीण स्तर पर योजनाओं के कार्य में काफी तेजी आयी है. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल में पंचायत व ग्रामीण स्तर पर काफी बेहतर कार्य हुआ है, इसलिए विश्व बैंक यहां अपने फंड की मात्रा भी बढ़ाने का विचार कर रहा है.

2010 में विश्व बैंक ने बंगाल को लगभग 200 मिलियन डॉलर दिये थे, जिससे राज्य के नौ जिले के 1000 ग्राम पंचायतों में आधारभूत सुविधाओं का विकास करना था, लेकिन अप्रैल 2011 तक 1000 में से 482 ग्राम पंचायतों का ही विकास हो पाया था.

इस संबंध में राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने बताया कि वर्तमान सरकार दिसंबर तक लगभग 800 ग्राम पंचायतों में आधारभूत सुविधाओं का विकास कर चुकी है और इसे राज्य सचिवालय के साथ जोड़ने का भी कार्य लगभग पूरा हो चुका है. तृणमूल कांग्रेस सरकार के कार्यों काे देखते हुए विश्व बैंक ने यहां 3500 ग्राम पंचायतों का विकास करने के लिए फंड देने की मंजूरी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें