2010 में विश्व बैंक ने बंगाल को लगभग 200 मिलियन डॉलर दिये थे, जिससे राज्य के नौ जिले के 1000 ग्राम पंचायतों में आधारभूत सुविधाओं का विकास करना था, लेकिन अप्रैल 2011 तक 1000 में से 482 ग्राम पंचायतों का ही विकास हो पाया था.
इस संबंध में राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने बताया कि वर्तमान सरकार दिसंबर तक लगभग 800 ग्राम पंचायतों में आधारभूत सुविधाओं का विकास कर चुकी है और इसे राज्य सचिवालय के साथ जोड़ने का भी कार्य लगभग पूरा हो चुका है. तृणमूल कांग्रेस सरकार के कार्यों काे देखते हुए विश्व बैंक ने यहां 3500 ग्राम पंचायतों का विकास करने के लिए फंड देने की मंजूरी दी है.