28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभा: संघर्ष से सत्ता परिवर्तन का किया आह्वान

कोलकाता: माकपा ने रविवार को बिग्रेड सभा से राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया. पार्टी के पांच दिवसीय पूर्ण अधिवेशन की शुरुआत के अवसर पर आयोजित सभा में माकपा ने केंद्र की भाजपा व राज्य की तृणमूल सरकार को हटाये का आह्वान किया. रैली में नेताओं के भाषणों का […]

कोलकाता: माकपा ने रविवार को बिग्रेड सभा से राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया. पार्टी के पांच दिवसीय पूर्ण अधिवेशन की शुरुआत के अवसर पर आयोजित सभा में माकपा ने केंद्र की भाजपा व राज्य की तृणमूल सरकार को हटाये का आह्वान किया. रैली में नेताओं के भाषणों का लबोलुआब यह था कि केंद्र और राज्य में सत्ता परिवर्तन के िलए कार्यकर्ताओं को संघर्ष के िलए तैयार होना होगा. संघर्ष से ही सत्ता में बदलाव लाया जा सकता है. रैली में बड़ी संख्या में पार्टी समर्थकों ने हिस्सा लिया. लगभग 11 स्थानों ने निकाले गये जुलूस बाद में ब्रिगेड सभा में शामिल हो गये.
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने सभा को संबोधित करते हुए राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सत्ता को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि वामपंथ सिर्फ पश्चिम बंगाल नहीं, बल्कि पूरे देश का एकमात्र विकल्प है. केंद्र व राज्य में बदलाव बहुत जरूरी है, क्योंकि दोनों सरकारों की नीति जनविरोधी है. येचुरी ने कहा : बंगाल सहित पूरे देश में संघर्षों के आधार पर बदलाव जरूरी है. ब्रिगेड सभा में उमड़े जनसैलाब से माकपा अपनी ताकत का प्रदर्शन करना नहीं चाहती, लेकिन उन लोगों को जरूर ध्यान देना चाहिए जो माकपा को कमजोर समझने की भूल करते हैं.
बंगाल और देश को बेहतर बनाने के लिए माकपा ने संघर्षों की चुनौती स्वीकार की है, जो जनसमर्थन से ही सफल हो सकता है. उन्होंने कहा कि किसानों और श्रमिक वर्ग का संकट बढ़ा है. महंगाई लगातार बढ़ रही है. सांप्रदायिकता की भावना को हवा दी जा रही है. बंगाल में लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. परिवर्तन जरूरी है. परिवर्तन केवल वामपंथियों के आंदोलन से ही संभव नहीं है, बल्कि इस आंदोलन में सभी लोगों के शामिल होने की जरूरत है.
येचुरी ने कहा कि केवल बंगाल ही नहीं, बल्कि पूरे देश को बेहतर बनाने की जरूरत है. इसलिए वामपंथी शक्तियों को मजबूत करना अहम है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने राज्य व केंद्र में सत्ता परिवर्तन के िलए नारा दिया : तृणमूल हटाओ बंगाल बचाओ. भाजपा हटाओ देश बचाओ. श्री भट्टाचार्य ने कहा, ‘देश की दशा अच्छी नहीं है. भाजपा देश में सांप्रदायिकता का जहर फैला रही है. वे इस राज्य के गरीब को बरबाद कर रहे हैं. इसलिए हम भाजपा हटाओ और देश बचाओ का आह्वान कर रहे हैं. बंगाल की हालत गंभीर है. यह पतन के कगार पर है. यह अपराधियों की सरकार है.’ उन्होंने कहा, ‘औद्योगीकरण की स्थिति बेहद निराशाजनक है. इसलिए हमें इस भ्रष्ट तृणमूल सरकार को हटाना है और बंगाल को बचाना है.’ उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि आगे की लड़ाई ‘कठिन’ है. उन्होंने कहा, ‘हमारी आगे की लड़ाई कठिन है और हमें न सिर्फ लड़ने की आवश्यकता है बल्कि इसे जीतना भी है ताकि बंगाल को बचाया जा सके.’

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक सरकार ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा: जैसी स्थिति देश की है, वैसी ही स्थिति राज्य की है. रोजगार, असहिष्णुता, किसानों के आत्महत्या करने के मामले में केंद्र व राज्य कुछ नहीं कर रहे हैं. भाजपा व कांग्रेस की नीति एक है. इस समय वामपंथी ताकतों को मजबूत करने की जरूरत है.

वामपंथी ही सिंगूर में कारखाना लगा सकते हैं
माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने तृणमूल कांग्रेस की औद्योगिक नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि वामपंथी ही सिंगूर में कारखाना लगा सकते हैं. तृणमूल सरकार ने कुछ भी नहीं किया है. न ही किसानों को जमीन वापस मिली और न ही कारखाना ही लगा है. बड़े उद्योग राज्य में नहीं आ रहे हैं. इसके लिए तृणमूल की नीतियां जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि वाममोरचा सत्ता में आया, तो नयाचर (पूर्व मेदिनीपुर) में भी उद्योग लगेगा.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक सरकार ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा: जैसी स्थिति देश की है, वैसी ही स्थिति राज्य की है. रोजगार, असहिष्णुता, किसानों के आत्महत्या करने के मामले में केंद्र व राज्य कुछ नहीं कर रहे हैं. भाजपा व कांग्रेस की नीति एक है. इस समय वामपंथी ताकतों को मजबूत करने की जरूरत है.
किसने क्या कहा
इस पूर्ण अधिवेशन में हम केंद्र से भाजपा और पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस को हटाने का आह्वान कर रहे हैं. भाजपा देश में ‘सांप्रदायिकता फैला’ रही है जबकि तृणमूल कांग्रेस राज्य के गरीबों को ‘बर्बाद’ कर रही है. -सीताराम येचुरी, माकपा महासचिव
देश की दशा अच्छी नहीं है. भाजपा देश में सांप्रदायिकता का जहर फैला रही है. वे इस राज्य के गरीब को बरबाद कर रहे हैं. इसलिए हम भाजपा हटाओ और देश बचाओ का आह्वान कर रहे हैं. बंगाल की हालत गंभीर है. यह पतन के कगार पर है.
– बुद्धदेव भट्टाचार्य, पूर्व मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल
‘पार्टी के प्रत्येक सदस्य को प्रतिदिन एक नये व्यक्ति तक पहुंचने की आवश्यकता है. हमें जो लोग दूर हो चुके हैं उन्हें अपने साथ वापस लाना है.
-सूर्यकांत मिश्रा, राज्य माकपा सचिव
माकपा की रैली फ्लॉप : तृणमूल
तृणमूल कांग्रेस ने माकपा के पूर्ण अधिवेशन की शुरुआत के मौके पर हुई रैली को ‘फ्लॉप शो’ करार देते हुए रविवार को दावा किया कि इसमें बहुत कम संख्या में लोग पहुंचे. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि फ्लॉप शो रहा. जितने भी नेता बोले वे सब हताश थे.
बुझने से पहले दीपक की तरह माकपा : भाजपा
कोलकाता. प्रदेश भाजपा ने कहा है कि ब्रिगेड में सभा से माकपा को कोई लाभ नहीं होनेवाला. सभा को असफल करार देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि जिस तरह बुझने से पहले दीपक एक बार भभक उठता है, उसी तरह माकपा का राज्य में अस्तित्व समाप्त होने से पहले वह सभा कर रही है. (िवस्तृत पेज 2 पर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें