कोलकाता: एक मां ने डेढ़ साल की अपनी बच्ची को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. बच्ची के सिर में गंभीर चोट आयी है. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि सोमवार सुबह 10.49 बजे अप कृष्णानगर लोकल नैहाटी स्टेशन से छूटने के बाद हालीशहर के लिए रवाना हुई थी. स्टेशन पहुंचने के पहले एक महिला यात्री ने अचानक बड़ौदा ब्रिज के नजदीक अपनी डेढ़ साल की बच्ची को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. इस दृश्य को देख कर अन्य यात्रियों के रूह कांप गये. उन्होंने उक्त महिला को पकड़ कर नैहाटी जीआरपी को सौंप दिया.
महिला का नाम पूर्णिमा साहा (27) बताया गया है. रेल पुलिस ने बताया कि पूर्णिमा कल्याणी के सुभाषपल्ली इलाके की रहनेवाली है. पति का लॉटरी का कारोबार है.
दो बच्चों की मां पूर्णिमा की बड़ी बेटी नौवीं कक्षा की छात्र है. अपनी डेढ़ साल की बच्ची को उसने क्यों ट्रेन से नीचे फेंका, इस संबंध में रेल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसने रेल पुलिस को बताया कि उसे सपने में भगवान ने ऐसा करने का आदेश दिया था. गंभीर रूप से घायल बच्ची को इलाज के लिए नैहाटी स्टेट जनरल अस्पताल में भरती किया गया है. रेल पुलिस ने मानसिक अवसाद की वजह से इस घटना को अंजाम देने की आशंका जतायी है.