Advertisement
तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा , गुटबाजी बर्दाश्त नहीं
चेतावनी. उत्तर 24 परगना के नेताअों के साथ ममता ने की बैठक, कहा शामिल नहीं हुए मुकुल हाड़ोवा और बनगांव में पार्टी में हो रही गुटबाजी पर जतायी िचंता सिंडिकेट पर भी नेताओं को दी चेतावनी कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक बार फिर पार्टी नेताओं को आपसी गुटबाजी […]
चेतावनी. उत्तर 24 परगना के नेताअों के साथ ममता ने की बैठक, कहा
शामिल नहीं हुए मुकुल
हाड़ोवा और बनगांव में पार्टी में हो रही गुटबाजी पर जतायी िचंता
सिंडिकेट पर भी नेताओं को दी चेतावनी
कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक बार फिर पार्टी नेताओं को आपसी गुटबाजी बंद करने के लिए चेतावनी दी है. उत्तर 24 परगना के साथ कालीघाट स्थित अपने आवास में बैठक के दौरान ममता ने नेताओं से कहा कि यदि पार्टी के भीतर गुटबाजी चलती रही, तो जीती हुई सीट भी हाथ से चली जायेगी. हाड़ोवा व बनगांव में हो रही गुटबाजी को लेकर उन्होंने कड़ी चेतावनी दी. हाड़ोवा के विधायक जुल्फिकार मोल्ला को उन्होंने आड़े हाथों लिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुश्री बनर्जी ने सिंडिकेट के मुद्दे पर भी नेताओं को चेतावनी दी. उनका कहना था कि सांसद-विधायक बनने के बाद मानवीय मूल्यों को न भूलें. एक घंटे से कुछ देर अधिक समय तक चली इस बैठक में गुटबाजी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने नेताओं से जनता के साथ जनसंपर्क बढ़ाने के लिए भी कहा. उन्हें राज्य सरकार के विकास कार्यों का प्रचार करने के लिए कहा गया.
उल्लेखनीय है कि इस बैठक में मुकुल राय शामिल नहीं हुए. माना जा रहा था कि आखिरकार इस बैठक में श्री राय शामिल होंगे, लेकिन इसमें वह अनुपस्थित रहे. पार्टी आलाकमान से दूरियां खत्म होने के बाद यह अटकलें लगायी जा रही थी कि आखिरकार मुकुल राय एक बार फिर कालीघाट पहुंचेंगे.
लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बैठक के बाद तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पार्टी एकसाथ खड़ी है. नेताओं से विकास कार्यों के संबंध में जनता को अवगत कराने के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement