19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबूत के अभाव में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी बरी

कोलकाता : अदालत ने एक नाबालिग से बलात्कार के आरोपी एक कथित पुलिस मुखबिर को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. अलीपुर अदालत के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुनिर्मल दत्त ने शनिवार को शाहजादा बॉक्स को सबूत के अभाव में सभी आरोपों से बरी कर दिया. इस मामले से तब भारी हंगामा पैदा हुआ […]

कोलकाता : अदालत ने एक नाबालिग से बलात्कार के आरोपी एक कथित पुलिस मुखबिर को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. अलीपुर अदालत के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुनिर्मल दत्त ने शनिवार को शाहजादा बॉक्स को सबूत के अभाव में सभी आरोपों से बरी कर दिया.

इस मामले से तब भारी हंगामा पैदा हुआ था जब सामाजिक कार्यकर्ता अमीनुल इस्लाम ने दक्षिण कोलकाता में कराया थाने के सामने आत्मदाह कर लिया था. अमीनुल के अनुसार वह लड़की के परिवार को आरोपी के खिलाफ कानूनी लड़ाई में मदद कर रहे थे, इसकी वजह से पुलिस ने उनका उत्पीड़न किया.

अभियोजन पक्ष के वकील प्रणबेश मंडल ने कहा कि शनिवार को अपना आदेश जारी करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि 16 साल की लड़की ने पेशी के दौरान यह नहीं कहा कि आरोपी ने उससे बलात्कार किया.

मंडल के अनुसार हालांकि उसने मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपने बयान के दौरान यह आरोप लगाया था. अमीनुल 31 अक्तूबर, 2012 को इस लड़की को शाहजादा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए कराया थाना ले गया था. उसी दिन शाहजादा की बीवी ने अमीनुल के खिलाफ चोरी की रपट दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें