साथ ही आेड़िशा में भी एक उच्च दबाव तैयार हुआ है. इन दोनों के कारण ही महानगर समेत पूरे दक्षिण बंगाल में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश हो सकती है. अलीपुर मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इस वजह से आसमान पर बादल छाये रहेंगे व तापमान में भी इजाफा होगा. मंगलवार को महानगर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेलसियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेलसियस रिकॉर्ड किया गया, जो स्वभाविक से चार डिग्री अधिक है.
वहीं, अधिकतम तापमान स्वभाविक से दो डिग्री कम रहा. कई दिन पहले ही राज्य में ठंड का प्रवेश हुआ था, पर आसमान में बादल छाये रहने के कारण फिर से तापमान में इजाफा होने लगा है. दूसरी तरफ घना कोहरा फिर से परेशानी का सबब बनने लगा है. सबसे अधिक प्रभावित यातायात व्यवस्था हो रही है. कुहासे के कारण लंबी दूरी की सभी ट्रेनें काफी देर से चल रही हैं.