कोलकाता. ईस्ट कोस्ट रेलवे में एक ट्रेन के बेपटरी हो जाने के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की कई ट्रेनें मंगलवार को देरी से हावड़ा स्टेशन पहुंचीं.
देरी से स्टेशन पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन करना पड़ा. मंगलवार (22 दिसंबर) को रात 8 बजे रवाना होने वाली 12863 हावड़ा-जसवंतपुर एक्सप्रेस बुधवार (23 दिसंबर) सुबह 5 बजे रवाना होगी.
मंगलवार (22 दिसंबर) को रात 11.45 बजे रवाना होनेवाली 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल बुधवार (23 दिसंबर) को सुबह 11 बजे रवाना होगी. इसी तरह मंगलवार (22 दिसंबर) को रात 10.10 बजे रवाना होने वाली 18615 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस बुधवार(23 दिसंबर) को सुबह 10.30 बजे रवाना होगी. 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस बुधवार (23 दिसंबर) देर रात 12 बजे रवाना होनेवाली ट्रेन सुबह 7.25 बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी.