कोलकाता: अलीपुर के एक्जोटिका कॉम्प्लेक्स के 7वें तल्ले से गिर कर एक इंटेरियर डिजाइनर की मौत हो गयी. घटना सुबह 9.30 बजे के करीब घटी. मृतक का नाम राजू गोयनका (47) है. वह बेलघरिया के बीटी रोड का रहनेवाला है.
चेतला थाने के अधिकारियों को कॉम्प्लेक्स के लोगों ने बताया कि दो सप्ताह पहले प्रवीण कुमार अग्रवाल नामक व्यापारी पत्नी व बच्ची के साथ रहने आये थे. एक सप्ताह से राजू की देखरेख में इंटेरियर का काम चल रहा था. घटना के वक्त बच्ची स्कूल गयी थी. राजू के साथ फ्लैट में प्रवीण की पत्नी अकेली थी.
जोरदार आवाज के बाद लोगों की नजर खून से सने हालत में जमीन पर पड़े राजू पड़ी, जो तड़प रहा था. जबतक पुलिस पहुंच कर उसे अस्पताल ले जाती उसकी मौत गयी. डीसी डीडी (2) सोमेनजीत रॉय ने बताया कि इमारत के 12 फीट की दूरी पर शव मिला है. स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि उसने आत्महत्या की या दुर्घटनावश गिरने से मौत हुई, या फिर किसी ने धकेल दिया. फ्लैट की मालकिन बेटी के साथ फ्लैट में ताला लगा कर कहीं चली गयी है. प्रवीण अग्रवाल से भी संपर्क नहीं हो पा रहा. पत्नी व मां की मौत के बाद से राजू तनाव में रहता था. उसकी एक बेटी है.