हल्दिया. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि राज्य सरकार पूर्व मेदिनीपुर के नयाचर में कई परियोजनाओं पर विचार कर रही हैं. इनमें इको टूरिज्म हब, मत्स्य पालन ग्राम तथा सौर ऊर्जा प्लांट शामिल हैं. सोमवार को राज्य की मुख्यमंत्री उद्योगपतियों के एक समूह के साथ नयाचर पहुंचीं और द्वीप की विभिन्न संभावनाओं के […]
हल्दिया. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि राज्य सरकार पूर्व मेदिनीपुर के नयाचर में कई परियोजनाओं पर विचार कर रही हैं. इनमें इको टूरिज्म हब, मत्स्य पालन ग्राम तथा सौर ऊर्जा प्लांट शामिल हैं. सोमवार को राज्य की मुख्यमंत्री उद्योगपतियों के एक समूह के साथ नयाचर पहुंचीं और द्वीप की विभिन्न संभावनाओं के मद्देनजर विचार किया. बाद में नंदीग्राम में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि द्वीप में राज्य सरकार इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की परियोजना पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि नयाचर में क्या किया जा सकता है.
कई योजनाओं पर काम चल रहा है, जिनमें मत्स्य पालन ग्राम, इको टूरिजम प्रोजेक्ट व सोलर प्लांट शामिल हैं. इस संबंध में विचार कर फैसला किया जायेगा. हालांकि मुख्यमंत्री ने वहां केमिकल हब बनाने की किसी संभावना से सख्ती से इनकार किया. उन्होंने कहा कि वह किसी प्रकार के केमिकल हब की वहां इजाजत नहीं देंगी. उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने पूर्व की वाम मोरचा सरकार के नयाचर में केमिकल हब बनाने के प्रस्ताव का विरोध किया था और सत्ता में आने के बाद परियोजना को रद्द कर दिया था. हालांकि बाद में सरकार ने एनकेआइडी ग्रुप के नये निवेश प्रस्ताव पर विचार किया, जिसका नेतृत्व एनआरआइ उद्योगपति प्रसून मुखर्जी कर रहे थे.
श्री मुखर्जी पहले की परियोजना में इंडोनेशिया के सलेम ग्रुप के साथ भी जुड़े थे. 2011 के आखिर में श्री मुखर्जी ने तत्कालीन उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी से मुलाकात कर नयाचर में पर्यावरण हितैषी परियोजना का एक प्रस्ताव जमा किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगले विधानसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से तृणमूल का उम्मीदवार बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि श्री अधिकारी राज्य सरकार के कैबिनेट में शामिल हो. गौरतलब है कि श्री अधिकारी नंदीग्राम जमीन आंदोलन में ममता बनर्जी के आंदोलन के अग्रणी नेता थे. फिलहाल वह तमलुक से सांसद हैं. सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह नंदीग्राम को नहीं भूली हैं. सिंगूर व नंदीग्राम उनके जीवन के मील के पत्थर हैं. नंदीग्राम के लोगों के बलिदान को वह नहीं भूल सकती. ‘सूर्योदय’ के नाम से ढाये गये जुल्म को वह नहीं भूल सकती. इसे फिर से दोहराने नहीं दिया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने पूर्व मेदिनीपुर के लिए लगभग 400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणआ की. साथ ही कहा कि भविष्य में और 650 करोड़ रुपये की लागतवाली परियोजनाअों को नंदीग्राम में स्थापित किया जायेगा. इसके अलावा नंदीग्राम में शहीद मेमोरियल हब, कल्चरल हब तथा उच्च माध्यमिक स्कूल बनाने की भी उन्होंने घोषणा की. मुख्यमंत्री कोलकाता से पूर्व मेदिनीपुर के लिए जल पथ से गयीं. कोस्टगार्ड के होवरक्राफ्ट से नयाचर द्वीप का उन्होंने परिदर्शन किया. नयाचर के बेनफिश घाट में उतर कर बेनफिश गेस्ट हाउस में लगभग 20 मिनट तक उद्योगपतियों व पूर्व मेदिनीपुर के जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की.
दूसरी ओर, प्रसून बनर्जी ने कहा कि आठ हजार करोड़ रुपये की लागत से सौर ताप विद्युत केंद्र बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को जमा दिया है.