लोगों ने पुलिस को बताया कि दीपिका को फ्लैट से सोमवार सुबह बाहर निकलते नहीं देख रिजेंट पार्क थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. तत्काल पुलिस वहां पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसी तो महिला को कमरे में अचेत पाया. इसके बाद उसे एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया.
वहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि शादी नहीं होने के कारण अकेले रहने की वजह से वह तनावग्रस्त थी. दिल का दौरा पड़ने के कारण उसकी मौत का अनुमान लगाया जा रहा है. इस घटना को लेकर किसी भी पक्ष की तरफ से स्थानीय थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा.