Advertisement
सोनिया व राहुल की पेशी पर प्रदर्शन
कोलकाता : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी की नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली की अदालत में पेशी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस की ओर से महानगर के विभिन्न स्थानों पर धरना-प्रदर्शन किया गया. दोपहर करीब एक बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घेराव व प्रदर्शन किया. इसके बाद सीआर […]
कोलकाता : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी की नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली की अदालत में पेशी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस की ओर से महानगर के विभिन्न स्थानों पर धरना-प्रदर्शन किया गया. दोपहर करीब एक बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घेराव व प्रदर्शन किया. इसके बाद सीआर एवेन्यू क्रॉसिंग पर करीब 30 मिनट तक पथावरोध किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताअों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की भी हुई.
प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव अजमल खान, मंसूर आलम, प्रीतम कर्मकार, शुभ्र मंडल, दीपक मल्लिक, डोना मित्रा, संदीप साहा, सादाब, श्री कर्मकार, मोहम्मद शमीम और मोहम्मद शौकत अली व अन्य प्रदर्शन में मौजूद थे. इधर प्रदेश कांग्रेस की ओर से राजभवन के सामने भी प्रदर्शन किया गया. इसमें बड़ाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के नेताअों की विशेषकर मौजूदगी थी. पुलिस ने 71 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया. प्रदर्शनकारियों में पार्षद प्रकाश उपाध्यााय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, अमिताभ चक्रवर्ती, राजीव सिन्हा, कृृष्ण मोहन पाण्डेय, महेश शर्मा, गोविंद सिंह, कालीनाथ सिंह, सुमन पाल, दीपक सिंह, उत्तम सोनकर व अन्य शामिल थे.
हावड़ा में डीएम बंगलाे के सामने प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी व राहुल गांधी को फंसाने के आरोप में हावड़ा जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डीएम बंगला के सामने प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सोनिया गांधी व राहुल गांधी को इस मामले में साजिश के तहत फंसा रही है. इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष काजी अब्दुल रज्जाक, प्रदेश सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, प्रदेश महासचिव मनोज पांडे, बाली इंटक के अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र यादव, प्रदेश नेता मनोज सिंह, राजकुमार कुवंर, युवा नेता संदीप जायसवाल, शुभ्र ज्योति दास, बंटी पटनायक सहित जिला स्तर के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement