28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्ता में इमारत की लिफ्ट से लाश बरामद

कोलकाता. पोस्ता थाना अंतर्गत योगेंद्र कविराज रोड स्थित बहुमंजिली इमारत की लिफ्ट से संदिग्ध अवस्था में सुरक्षाकर्मी की लाश बरामद की गयी. घटना शुक्रवार की सुबह की है. मृतक की शिनाख्त रंजीत विश्वास (48) के रूप में हुई है. वह नीमता के रामप्रसाद नगर रोड का निवासी था. प्राथमिक रूप से पुलिस इसे हत्या का […]

कोलकाता. पोस्ता थाना अंतर्गत योगेंद्र कविराज रोड स्थित बहुमंजिली इमारत की लिफ्ट से संदिग्ध अवस्था में सुरक्षाकर्मी की लाश बरामद की गयी. घटना शुक्रवार की सुबह की है. मृतक की शिनाख्त रंजीत विश्वास (48) के रूप में हुई है. वह नीमता के रामप्रसाद नगर रोड का निवासी था.

प्राथमिक रूप से पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है. घटना को लेकर इलाके में सनसनी व्याप्त है. पुलिस के मुताबिक बहुमंजिली इमारत काॅमर्शियल है. वहां कई कंपनियों के ऑफिस हैं. रंजीत एक निजी सुरक्षा एजेंसी में काम करता था. उक्त इमारत में वह पिछले साढ़े तीन महीने से काम कर रहा था. उसकी ड्यूटी का समय रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक का था. उसके बाद वहां सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी राजू सिंह नामक अन्य कर्मी की होती है.

शुक्रवार की सुबह जब राजू काम पर आया तो लिफ्ट के अंदर रंजीत की लाश देख कर उसके होश उड़ गये. रंजीत के मुंह पर टेप लगे हुए थे, जबकि उसके दोनों हाथ कपड़े से बंधे हुए थे. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी. मौके पर कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा के अधिकारी भी पहुंचे. जासूसी कुत्ते को भी घटनास्थल पर लाया गया. जांच के बाद पुलिस को पता चला कि छठे तल पर एक निजी कंपनी के कार्यालय के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की गयी थी. पुलिस अधिकारी इस बात को पूरी तरह से नकार नहीं रहे हैं कि चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश के दौरान रंजीत की हत्या की गयी होगी. हालांकि यह जांच के बाद ही साफ हो पायेगा. घटनास्थल से रंजीत का मोबाइल फोन गायब था. पुलिस रंजीत के मोबाइल फोन नंबर की काल लिस्ट को भी खंगाल रही है.

कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक के सिर पर जख्म के निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारण का पता चल पायेगा. घटना के पीछे किसी परिचित का हाथ है या फिर चोरी के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया, इसके बारे में जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें