23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनाइटेड बैंक बंगाल का गौरव : मित्रा

कोलकाता. यूनाइटेड बैंक राज्य का ही नहीं बल्कि पूर्वी क्षेत्र का सबसे प्रेफर्ड बैंक माना जाता है. इस बैंक की उपस्थिति यहां के गांव गांव में है. इस बैंक ने तमाम विपरीत परिस्थितयों में भी 11 फीसदी की दर से विकास को बरकरार रखा है. ये बातें राज्य के वित्त, उद्योग, इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी, औद्योगिक रिकंसट्रक्शन […]

कोलकाता. यूनाइटेड बैंक राज्य का ही नहीं बल्कि पूर्वी क्षेत्र का सबसे प्रेफर्ड बैंक माना जाता है. इस बैंक की उपस्थिति यहां के गांव गांव में है. इस बैंक ने तमाम विपरीत परिस्थितयों में भी 11 फीसदी की दर से विकास को बरकरार रखा है. ये बातें राज्य के वित्त, उद्योग, इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी, औद्योगिक रिकंसट्रक्शन एवं संसदीय मामलों के मंत्री अमित मित्रा ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना के 66 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में कहा. उन्होंने कहा कि बंगाल के विकास की दर 10.48 फीसदी है जो इस बैंक के विकास दर के समान ही है.

इस समारोह में यूनाइटेड बैंक के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी श्रीनिवास ने गांव-गांव तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने के लिए दो प्रौद्योगिकी उत्पाद यूनाइटेड वैलेट तथा आइएमटीएस युक्त बैंक हैंड हेल्ट काे भी आम लोगों के लिए समर्पित किया. इस यूनाइटेड वैलेट का उपयोग कर अन्य बैंकों के ग्राहक भी अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

जबकि बैंक के हैंड हेल्ट को आइएमटीएम से युक्त करने का लाभ यह होगा कि जैसे ही ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ता पैसे जमा करेगें उनके मोबाइल में मैसेज सत्यापन मैसेज आयेगा और तुरंत ही वह पैसा उनके एकाउंट में जमा हो जायेगा. बैंकिग को गांव गांव तक पहुंचाने में इससे काफी सुविधा होगी. इसके साथ ही बैंक के ब्रांचों की भीड़ को भी कम करने में मदद मिलेगी. इस अवसर पर एक संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसमे स्वागतालक्ष्मी तथा अजय चक्रवर्ती ने रवींद्र संगीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. इस अवसर पर यूनाइटेड बैंक के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर केवी राम मूर्ति, संजय आर्य के साथ बैंक के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं इसके स्टेकहोल्डर एवं शेयरधारकों की मौजूदगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें