कोलकाता: कांग्रेस विधायक दल ने बुधवार को भी विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार जारी रखा. कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा 20 नवंबर को कांग्रेस व केंद्र सरकार पर मूल्यवृद्धि के खिलाफ दिये गये मंतव्य पर बयान देने व बहस कराने की मांग कर रही है.
बुधवार को कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया और विधायकों ने विधानसभा परिसर में आंबेडकर मूर्ति के समक्ष धरना दिया. धरना में कांग्रेस के विधायक असित मित्र व मनोज चक्रवर्ती ने धमकी दी कि यदि उन लोगों की अवहेलना जारी रही, तो वे विधानसभा के 75वीं वर्ष समाप्ति समारोह का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा की मर्यादा का हनन हो रहा है. जनतांत्रिक रीति-नीति नहीं मानी जा रही है.
आज सर्वदलीय बैठक
कांग्रेस विधायक दल के नेता मोहम्मद सोहराब ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी है. बैठक में वह फिर से इस मुद्दे को उठायेंगे. उम्मीद है कि इस मामले में अध्यक्ष कोई न कोई फैसला लेंगे.