21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भेंट: दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिला जीजेएम का प्रतिनिधिमंडल, गोरखालैंड पर चर्चा की

नयी दिल्ली/कोलकाता. गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग पर विचार के लिए एक समिति गठित किये जाने का आग्रह किया. दार्जीलिंग से भाजपा सांसद एस एस अहलूवालिया के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिला. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर […]

नयी दिल्ली/कोलकाता. गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग पर विचार के लिए एक समिति गठित किये जाने का आग्रह किया.
दार्जीलिंग से भाजपा सांसद एस एस अहलूवालिया के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिला. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी मांगों से संबंधित कई पहलुओं पर चर्चा की और उनसे सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया.’
प्रतिनिधिमंडल के सूत्रों ने कहा कि जीजेएम के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के समक्ष इस बात का उल्लेख किया कि पृथक गोरखालैंड का मुद्दा बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा के घोषणापत्र में शामिल था.
उन्होंने कहा कि गोरखालैंड की मांग पर विचार के लिए एक समिति का गठन किया जाना चाहिए. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि भाजपा एकमात्र पार्टी है जो गोरखा लोगों के कल्याण के बारे में सोचती है. इस प्रतिनिधिमंडल ने 11 गोरखा समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिये जाने की मांग भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें