हावड़ा: हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर आठ के बेलगछिया पी रोड में अज्ञात हमलावरों ने स्थानीय तृणमूल समर्थक को गोली मार कर जख्मी कर दिया. घायल समर्थक को हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उसका नाम विश्वजीत दास (45) है. उसके बायें हाथ व दाहिने पैर में गोली लगी है. जानकारी के अनुसार, विश्वजीत घर के पास एक क्लब के बाहर बैठा था.
मंगलवार शाम करीब 6.15 में तीन युवक एक बाइक से पहुंचे और उसे लक्ष्य कर गोली चला दी. इससे पहले स्थानीय लोगों को कुछ समझ में आता, हमलावर भागने में सफल रहे. गोली हाथ व पैर में लगी. विश्वजीत को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि, वह कुछ दिन पहले ही जेल से निकला था. उसे आर्म्स मामले में लिलुआ थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि, इस हमले का कारण आपसी रंजिश है व राजनैतिक संघर्ष के तहत इसे अंजाम दिया गया है, यह जांच का विषय है. इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
टिकियापाड़ा : कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़
हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 20 स्थित कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ किये जाने की खबर है. आरोप स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेता व उनके समर्थकों पर है. हालांकि तृणमूल ने इससे इनकार किया है. स्थानीय नेता व छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष शाहिद कुरैशी ने आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 20 से कांग्रेस उम्मीदवार इस्मत आरा की जीत की खबर से बौखलाये तृणमूल समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. शाहिद ने बताया कि चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद 50-60 तृणमूल समर्थकों ने पार्टी कार्यालय पर हमला बोल दिया और कार्यालय में रखे कुर्सी-टेबल, बैनर-पोस्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया. पार्टी कार्यालय में इस दौरान बैठे अब्दुल गफ्फार गांधी सहित चार-पांच कांग्रेस समर्थक घायल हुए हैं. दूसरी तरफ, तृणमूल समर्थकों का आरोप है कि कांग्रेस समर्थकों ने वार्ड में लगे ममता बनर्जी के पोस्टर को फाड़ दिया. दोनों तरफ से हावड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.