Advertisement
तृणमूल प्रतिनिधि दल में मुकुल शामिल
कोलकाता : आखिरकार तृणमूल के राज्यसभा सांसद मुकुल राय पार्टी की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तृणमूल का एक प्रतिनिधि दल बुधवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला से मुलाकात करेगा. इस प्रतिनिधिदल में मुकुल राय भी शामिल होंगे. गौरतलब है कि करीब एक वर्ष से […]
कोलकाता : आखिरकार तृणमूल के राज्यसभा सांसद मुकुल राय पार्टी की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तृणमूल का एक प्रतिनिधि दल बुधवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला से मुलाकात करेगा. इस प्रतिनिधिदल में मुकुल राय भी शामिल होंगे.
गौरतलब है कि करीब एक वर्ष से पार्टी की किसी भी बैठक या दल में श्री राय शामिल नहीं थे. उन्हें पार्टी के अन्य सभी पदों से हटा दिया गया था. हालांकि पिछले दिनों संसद के सेंट्रल हॉल में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ मुलाकात के बाद हालात फिर सुधरने लगे. श्री राय की सुरक्षा मजबूत की गयी. अब उन्हें प्रतिनिधि दल में भी शामिल किया गया है.
राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय के विकास संबंधी योजनाआें के लिए केंद्र सरकार द्वारा कोई फंड नहीं दिया जा रहा है. फंड की मांग करते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय अल्पसंख्यक विकास मंत्री नजमा हेपतुल्ला से मिलेगा. प्रतिनिधिमंडल में सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन, मुकुल राय सहित अन्य सांसद उपस्थित रहेंगे.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पहले ही यहां आये चक्रवात व बाढ़ से हुई बर्बादी के बाद काेई मुआवजा राशि प्रदान नहीं की है. इसके साथ ही बैकवार्ड रीजन ग्रांट फंड को लेकर भी तृणमूल कांग्रेस सरकार हमेशा मांग करती आयी है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा बीआरजीएफ के तहत राज्य सरकार को 1000 करोड़ रुपये देना है, लेकिन केंद्र सरकार इस फंड को नहीं दे रही है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement