कोलकाता: कोलकाता पुलिस जल्द ही तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष से पूछताछ करेगी. डीसी (डीडी विशेष) सुमनजीत रे ने आज यहां बताया कि इन दिनों बिधाननगर पुलिस की हिरासत में रह रहे घोष से सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की जाएगी.
उन्होंने बताया ‘‘हमने बिधाननगर अदालत में अनुरोध किया था और हमें मंजूरी मिल गई. जांच अधिकारी अब जरुरत पड़ने पर कुणाल घोष से पूछताछ कर सकते हैं.’’
घोष का जमानत संबंधी आग्रह खारिज करते हुए उन्हें 24 नवंबर को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. उन्हें बिधाननगर पुलिस ने 23 नवंबर को गिरफ्तार किया था.