Advertisement
एसआरएफटीआइ के तीन शिक्षक निलंबित
कोलकाता : सत्यजीत रॉय फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एसआरएफटीआई) के तीन शिक्षकों को यौन उत्पीड़न की शिकायत को लेकर निलंबित कर दिया गया है. इंस्टीट्यूट के रजिस्ट्रार अनिंद्य आचार्य ने कहा कि कुछ छात्राओं ने हाल में तीन शिक्षकों के खिलाफ शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि तीन शिक्षकों को निलंबित किया गया है. संस्थान […]
कोलकाता : सत्यजीत रॉय फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एसआरएफटीआई) के तीन शिक्षकों को यौन उत्पीड़न की शिकायत को लेकर निलंबित कर दिया गया है. इंस्टीट्यूट के रजिस्ट्रार अनिंद्य आचार्य ने कहा कि कुछ छात्राओं ने हाल में तीन शिक्षकों के खिलाफ शिकायत की थी.
उन्होंने कहा कि तीन शिक्षकों को निलंबित किया गया है. संस्थान की अंदरुनी शिकायत समिति मामले पर गौर कर रही है, जिसके बाद नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
अधिकारी ने ब्यौरा बताने से इंकार करते हुए कहा कि यह अर्द्धन्यायिक प्रक्रिया है और वह कोई बयान नहीं देंगे, क्योंकि मामले में जांच चल रही है. गौरतलब है कि एसआरएफटीआई सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत एक स्वायत्तशासी संस्थान है जो सिनेमा से संबंधित परास्नातक पाठ्यक्रम चलाता है. इसे पुणे के भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान की तर्ज पर राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement