जलपाईगुड़ी : शहर के दीनबाजार में हुए भयावह अग्निकांड के सात महीने बीत जाने के बाद भी वहां के प्रभावित व्यवसायियों को अब तक दुकानें बना कर नहीं दी गयी है़ इस बात को लेकर एक ओर जहां व्यवासयियों को आंदोलन जारी है,वहीं दूसरी ओर नगरपालिका अध्यक्ष ने साफ साफ कह दिया है
कि मार्केट कम्पलेक्स के निर्माण में देरी होगी़ हांलाकि उन्होंने यह भी कहा कि मार्केट कम्पलेक्स बनाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी़ नगरपालिका अध्यक्ष मोहन बोस ने बताया कि व्यवसायियों को आंदोलन करने का पूरा अधिकार है़ वह आंदोलन कर ही सकते हैं,लेकिन वास्तविक स्थिति यह है कि इस काम में देरी होगी़ दूसरी तरफ व्यवसायियों का कहना है कि उस भयावह अग्निकांड की घटना के बाद कई नेताओं और मंत्रियों ने वहां का दौरा किया था
और सबकुछ गवां चुके दुकानदारों को नयी दुकानें बना कर देने की बात कही थी. अब इतने दिनों के बीत जाने के बाद भी दुकानों को बनाने की पहल तक शुरू नहीं की गयी है. दुकानें बनाकर देने की बात तो काफी दूर है. इस अग्निकांड से 131 व्यवसायी प्रभावित हुए थे़ इनमें से 116 व्यवसायियों की दुकाने पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी थी,
जबकि बाकियों को थोड़ा कम नुकसान हुआ था़ घटना के अगले दिन ही उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव घटना स्थल का दौरा करने आए और उसी दिन उन्होंने डीएम तथा अन्य अधिकारियों एवं नगरपालिका के सदस्यों को लेकर एक बैठक की़ बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा था कि तत्कालीक तौर पर अस्थायी दुकान बनाने के लिए व्यवसायियों को 10 लाख रूपये की मदद की जा रही है़
बाद में अत्याधुनिक मार्केट कम्पलेक्स बनाकर सभी व्यवसायियों को उसमें दुकाने दी जायेगी़ व्यवसायियों का कहना है कि इसको लेकर नगरपालिका के साथ कइ दौर की बैठक हो चुकी है़ फिर भी काम कुछ भी नहीं हुआ है़ यहां उल्लेखनीय है कि सात मई 2014 को दीनबाजार में भयावह अगलगी हुई थी. इसमें सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गयी थीं. करीब 75 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था. व्यवसायियों का कहना है कि उस समय प्रशासन की ओर से कई वादे किये गये, लेकिन उनमें से किसी को भी पूरा नहीं किया गया.