23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों का आंदोलन जारी

जलपाईगुड़ी : शहर के दीनबाजार में हुए भयावह अग्निकांड के सात महीने बीत जाने के बाद भी वहां के प्रभावित व्यवसायियों को अब तक दुकानें बना कर नहीं दी गयी है़ इस बात को लेकर एक ओर जहां व्यवासयियों को आंदोलन जारी है,वहीं दूसरी ओर नगरपालिका अध्यक्ष ने साफ साफ कह दिया है कि मार्केट […]

जलपाईगुड़ी : शहर के दीनबाजार में हुए भयावह अग्निकांड के सात महीने बीत जाने के बाद भी वहां के प्रभावित व्यवसायियों को अब तक दुकानें बना कर नहीं दी गयी है़ इस बात को लेकर एक ओर जहां व्यवासयियों को आंदोलन जारी है,वहीं दूसरी ओर नगरपालिका अध्यक्ष ने साफ साफ कह दिया है

कि मार्केट कम्पलेक्स के निर्माण में देरी होगी़ हांलाकि उन्होंने यह भी कहा कि मार्केट कम्पलेक्स बनाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी़ नगरपालिका अध्यक्ष मोहन बोस ने बताया कि व्यवसायियों को आंदोलन करने का पूरा अधिकार है़ वह आंदोलन कर ही सकते हैं,लेकिन वास्तविक स्थिति यह है कि इस काम में देरी होगी़ दूसरी तरफ व्यवसायियों का कहना है कि उस भयावह अग्निकांड की घटना के बाद कई नेताओं और मंत्रियों ने वहां का दौरा किया था

और सबकुछ गवां चुके दुकानदारों को नयी दुकानें बना कर देने की बात कही थी. अब इतने दिनों के बीत जाने के बाद भी दुकानों को बनाने की पहल तक शुरू नहीं की गयी है. दुकानें बनाकर देने की बात तो काफी दूर है. इस अग्निकांड से 131 व्यवसायी प्रभावित हुए थे़ इनमें से 116 व्यवसायियों की दुकाने पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी थी,

जबकि बाकियों को थोड़ा कम नुकसान हुआ था़ घटना के अगले दिन ही उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव घटना स्थल का दौरा करने आए और उसी दिन उन्होंने डीएम तथा अन्य अधिकारियों एवं नगरपालिका के सदस्यों को लेकर एक बैठक की़ बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा था कि तत्कालीक तौर पर अस्थायी दुकान बनाने के लिए व्यवसायियों को 10 लाख रूपये की मदद की जा रही है़

बाद में अत्याधुनिक मार्केट कम्पलेक्स बनाकर सभी व्यवसायियों को उसमें दुकाने दी जायेगी़ व्यवसायियों का कहना है कि इसको लेकर नगरपालिका के साथ कइ दौर की बैठक हो चुकी है़ फिर भी काम कुछ भी नहीं हुआ है़ यहां उल्लेखनीय है कि सात मई 2014 को दीनबाजार में भयावह अगलगी हुई थी. इसमें सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गयी थीं. करीब 75 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था. व्यवसायियों का कहना है कि उस समय प्रशासन की ओर से कई वादे किये गये, लेकिन उनमें से किसी को भी पूरा नहीं किया गया.

दीनबाजार व्यवसायी कल्याण समिति के अध्यक्ष देबू चौधरी का कहना है कि प्रभावित व्यवसायियों को बताया गया था कि नगरपालिका की ओर अत्याधुनिक मार्केट कम्पलेक्स का निर्माण कर वहां अगलगी के प्रभावित व्यवसायियों को दुकानें दी जायेगी. वे लोग बस आस लगाए हुए हैं. काम कुछ भी नहीं हो रहा है.
नगरपालिका की ओर से इस मामले में टालमटोल की कोशिश की जा रही है. श्री चौधरी ने कहा कि आंदोलन से पहले बातचीत को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष को चिट‍्ठी दी गयी थी़ उस चिट्ठी का जवाब तक नहीं मिला है़ प्रभावित व्यवसायियों में से पवन अग्रवाल,खुशबू लाला आदि ने बताया कि स्थायी दुकानें नहीं होने की वजह से व्यापार करने में परेशानी हो रही है़ गरमी,ठंड और बरसात में भी खुले में दुकान लगाकर व्यवसाय करना पड़ रहा है़ इसबीच,व्यवसायियों ने अपनी मांगों को लेकर आंदालन और भी तेज करने का ऐलान किया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें