कोलकाता : महानगर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाइअड्डे से कस्टम ने एक यात्री के पास से एक किलो सोना बरामद किया है. उक्त यात्री को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट से क्वे मिम टून नामक यात्री रंगून से कोलकाता पहुंचा. वह मलयेशियाई नागरिक है. कस्टम ने जब उसकी जांच की तो, एक लेडीज बैग से रिंग के रूप में एक किलो सोना पाया गया. इसका मूल्य लगभग 24 लाख रुपये है. 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सामान होने पर गिरफ्तारी का प्रावधान है. लिहाजा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस सोने को उसने अपने सामान में दर्शाया नहीं था और छिपा कर ले जा रहा था.