कोलकाता: कॉलेज स्क्वायर स्थित कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एक भवन के बरामदे से कूद कर शुक्रवार रात एक मरीज ने आत्महत्या कर ली. मृत मरीज का नाम काजल मंडल (40) है. वह बेलडांगा गांव के नाटापुकुरिया-कापसडांगा का रहनेवाला था. काजल को 15 नवंबर को अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भरती कराया गया था. वह अस्पताल के हेरिटेज बिल्डिंग एमसीएच के दूसरे तल्ले पर स्थित मेडिसिन विभाग के फीवर क्लिनिक के बेड नंबर 279 पर भरती था.
Advertisement
अस्पताल के बरामदे से कूद कर दी जान
कोलकाता: कॉलेज स्क्वायर स्थित कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एक भवन के बरामदे से कूद कर शुक्रवार रात एक मरीज ने आत्महत्या कर ली. मृत मरीज का नाम काजल मंडल (40) है. वह बेलडांगा गांव के नाटापुकुरिया-कापसडांगा का रहनेवाला था. काजल को 15 नवंबर को अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भरती कराया गया था. […]
अस्पताल प्रबंध से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मरीज ने शुक्रवार रात 11.55 बजे दूसरे तल्ले के बरामदे से कूद कर आत्महत्या की. दूसरे तल्ले से कूदने के बाद बुरी तरह घायल मरीज को इलाज के लिए अस्पताल के आपातकालीन विभाग ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, अस्पताल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मरीज एचआइवी वन से भी पीड़ित था.
क्या कहते हैं अधीक्षक
अस्पताल अधीक्षक प्रोफेसर डॉ डी गौतम ने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस की ओर से शुरू कर दी गयी है. जांच में यह भी देखा जा रहा है कि मरीज मानसिक रोग से ग्रसित था या नहीं. पूरे मामले की रिपोर्ट मिलने के बाद ही वे इस विषय में कुछ बोल पाने की स्थिति में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement