28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलपति के कार्य सराहनीय : राज्यपाल

दीक्षांत समारोह. कलकत्ता विवि का दीक्षांत समारोह संपन्न, कई विभूतियां हुईं सम्मानित कोलकाता : 158 साल पुराने कलकत्ता विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह बुधवार को सेंटनरी हाल में संपन्न हुआ. जिसमें देश की कई नामचीन हस्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए डी लिट की उपाधि प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया. इनमें नेशनल सेंटर फार […]

दीक्षांत समारोह. कलकत्ता विवि का दीक्षांत समारोह संपन्न, कई विभूतियां हुईं सम्मानित
कोलकाता : 158 साल पुराने कलकत्ता विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह बुधवार को सेंटनरी हाल में संपन्न हुआ. जिसमें देश की कई नामचीन हस्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए डी लिट की उपाधि प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया.
इनमें नेशनल सेंटर फार बायोसाइंस, बंगलोर के प्रोफेसर एवं भारत सरकार की बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सचिव के विजयराघवन, विख्यात चिकित्सक तथा कैंसर की चिकित्सा के लिए प्रसिद्ध इंटरनेशनल हास्पिटल फॉर ब्रेन एंड हार्ट के चेयरमैन लार्ड डॉ हामिद खालिद, विख्यात इतिहासकार तथा समाज शास्त्री पद्मश्री एवं पद्मविभूषण प्रो संजय सुब्रमण्यम के साथ किवदंती कत्थक नृत्य गुरु बिरजू महाराज और बांग्ला साहित्य के मुर्धन्य कवि जय गोस्वामी शामिल थे. इस समारोह में महामहिम राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने इन्हें डी लिट की उपाधि से नवाजा तथा अपने संक्षिप्त भाषण में इस विश्वविद्यालय के इतिहास एवं गरिमा की चर्चा करते हुए कुलपति सुगत मारजीत को अपने कार्यकाल में शांति एवं पठन-पाठन के माहौल को बनाये रखने के लिए उनकी सराहना की और क्लीन चिट दिया. इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि कतिपय कारणों से नहीं पहुंच सके जिसमें राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी भी शामिल थे.
इस अवसर पर कुलपति ने 65 विभागों, 25 अध्ययन केंद्रो, 2 संस्थानों तथा एक स्कूल वाले इस विशाल ऐतिहासिक विश्वविद्यालय के कार्यों के बारे में संक्षिप्त रूप से जानकारी दी. इस दौरान संस्कृत विभाग के 104 वर्ष पूरे कर चुके प्रोफेसर दीनानाथ त्रिपाठी समेत ग्यारह शिक्षकों एवं पंद्रह लोगों को विशिष्ट कार्य के लिए राज्यपाल ने पुरस्कृत किया. जिसमें फ्रांस भट्टाचार्य, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी, अशोक सेन, नरसिंह प्रसाद भादुड़ी, मेघनाद भट्टाचार्य आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें