प्रभात खबर की ओर से रोड शो क्विज का आयोजन, बोले पाठक
कोलकाता : बैंकशाल कोर्ट के पास बुधवार को प्रभात खबर की ओर से रोड शो क्विज का आयोजन किया गया. प्रभात खबर की क्विज टीम के इलाके में पहुंचते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी. लोगों ने क्विज प्रतियोगिता में उत्साह के साथ हिस्सा लिया. प्रत्येक व्यक्ति से पांच-पांच प्रश्न पूछे गये. तय समय में सभी पांच प्रश्नों के सही जवाब देनेवाले प्रतिभागियों को प्रभात खबर की ओर से पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर प्रभात खबर की तरफ से पुरस्कृत लोगों में संतोष कुमार सिंह, राजू कुमार प्रसाद, राजेश केशरी, रोहित कुमार सिंह, भोलानाथ साव, शेख इजार अली, चीतरंजन सिंह, सुशील कुमार शर्मा, पंकज कुमार सिंह, राजकुमार पांडेय और अवधेश सिंह शामिल हैं.
मौके पर उपस्थित पाठकों ने प्रभात खबर के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिंदी अखबरों में प्रभात खबर एक विश्वसनीय अखबार है. इसमें गांव-जवार की खबरें भी मिल जाती हैं. प्रभात खबर रोड शो क्विज के आयोजन में प्रभात खबर के प्रसार विभाग के शेख शहजाद बख्श, विजेंद्र सिंह, जितेंद्र प्रसाद महतो और राकेश कमिला सक्रिय रहे.