साथ ही आरोपी सभी पांचों छात्रों को निलंबित करने का फैसला लिया. इसके बाद प्रदर्शन थमा, लेकिन सोमवार को प्रथम वर्ष की कोई कक्षा नहीं हो सकी. सोमवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में गिरफ्तार हुए पांच छात्रों को निलंबित करने का फैसला लिया गया. इस संबंध में राज्य शिक्षा विभाग से मिले पत्र का जवाब भी तैयार कर भेजा गया. उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र अंकित कुमार सिंह का द्वितीय व तृतीय वर्ष के कुछ सीनियर छात्रों ने अपहरण कर लिया और बुरी तरह पीटा. इसके बाद ही कॉलेज में इसके खिलाफ रोष फैल गया.
Advertisement
सीपेट: रैगिंग के खिलाफ फस्ट ईयर के छात्रों ने किया प्रदर्शन, पांच छात्र हुए निलंबित
हल्दिया. हल्दिया के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग कॉलेज (सीपेट) में रैगिंग की घटना के बाद सोमवार को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. दोषियों को कड़ी सजा देने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग पर कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को कॉलेज में रैगिंग की घटना को […]
हल्दिया. हल्दिया के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग कॉलेज (सीपेट) में रैगिंग की घटना के बाद सोमवार को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. दोषियों को कड़ी सजा देने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग पर कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को कॉलेज में रैगिंग की घटना को केंद्र कर एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक होनी थी, लेकिन इससे पहले ही छात्रों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने जरूरी कदम उठाने का भरोसा देते हुए प्रदर्शनकारियों से बातचीत की पेशकश की.
अंकित ही नहीं, कई और की हुई रैगिंग
सोमवार को कॉलेज खुलते ही प्रथम वर्ष के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनका कहना था कि सीनियर छात्र केवल अंकित ही नहीं, कइयों के साथ रैगिंग करते रहे हैं. उन्हें प्राय: ही मेस में बुला कर पीटा जाता है. फोन कर धमकी दी जाती है. छात्रों ने कॉलेज के बाहर व भीतर सुरक्षा की मांग की है. उनका कहना है कि कॉलेज व होस्टल में सुरक्षा के अलावा सीसीटीवी कैमरा भी कॉलेज में लगाया जाये. कॉलेज प्रबंधन ने आंदोलनकारियों के पांच प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
कॉलेज परिसर में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
कॉलेज के प्रिंसिपल देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में पकड़े गये पांच छात्रों को निलंबित करने का फैसला लिया गया है. गिरफ्तार होने के कारण कानून के मुताबिक ही कदम उठाया जायेगा. कॉलेज परिसर में कुछ ही दिनों के भीतर सीसीटीवी लगाने का काम भी पूरा कर लिया जायेगा. इधर हल्दिया अदालत में रैगिंग की घटना में घायल अंकित कुमार सिंह का बयान लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement