सिलीगुड़ी़ :सिलीगुड़ी के निकट सुकना सैन्य छावनी से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार फरीद खान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम रातों रात अपने साथ दिल्ली लेकर चली गयी़ सिलीगुड़ी के पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी भनक नहीं लगी़.
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फरीद खान को रविवार की रात ही सेना के विशेष विमान से दिल्ली ले जाया गया़ इस बीच सिलीगुड़ी में फरीद खान को लेकर दिन भर गहमा गहमी की स्थिति बनी रही़ ऐसा माना जा रहा था कि दिल्ली पुलिस फरीद खान को पहले सिलीगुड़ी अदालत में पेश करेगी और यहां से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली जायेगी़ हालांकि इस बात की जानकारी सिलीगुड़ी पुलिस को नहीं थी. फिर भी सिलीगगुड़ी पुलिस ने एहतियात बरतते हुए अदालत परिसर में कुछ अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी़.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस फरीद खान की अदालत में पेशी की स्थिति में तत्काल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए तैयारी थी़ कोर्ट परिसर में इसके लिए अलग से एक पुलिस अधिकारी को तैनात किया गया था़ पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस बात को लेकर सेना से संपर्क करने की कोशिश की जा रही थी़ लेकिन वहां से कुछ भी नहीं बताये जाने को लेकर पुलिस असमंजस में रही़ सिलीगुड़ी अदालत परिसर में दिन भर गहमा गहमी रहने के बाद भी फरीद खान की पेशी नहीं हुई़
इन तमाम गहमा गहमी के बीच मीडिया के लोग भी परेशान रहे़ काफी संख्या में मीडिया कर्मी सिलीगुड़ी अदालत परिसर में जमा रहे़ इस बीच, खबर आयी कि फरीद खान को विमान से दिल्ली ले जाया जा रहा है़ सिलीगुड़ी अदालत परिसर में तैनात सभी मीडिया कर्मी भागे भागे बोगडोगरा हवाई अड्डा पहुंचे़ दिन भर फरीद खान के आने का इंतजार करते रहे़ बाद में खबर आयी कि फरीद खान की दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हुई है़ उसके बाद पूरा मामला साफ हुआ़ फरीद खान को पकड़ने से लेकर दिल्ली तक ले जाने के ऑपरेशन को इतने गुप्त तरीके से अंजाम दिया गया कि उत्तर बंगाल के पुलिस आइजी नटराजन रमेश बाबू तक को कोई जानकारी नहीं मिली़ आइजी से लेकर दार्जिलिंग के एसपी अमित पी जावालगी एवं पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा भी अनजान रहे़ इनलोगों से कुछ भी पूछने पर यहलोग किसी भी प्रकार की जानकारी से इनकार कर रहे हैं. इस पूरे मामले में सेना ने भी चुप्पी साध रखी है़ सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी से बातचीत की गयी तो उन्होंने कहा कि कोइ भी जानकारी सेना मुख्यालय दिल्ली से दी जायेगी़.
सिलीगुड़ी में दिनभर बनी रही गहमागहमी
क्या है मामला: उल्लेखनीय है कि मिलिट्री पुलिस ने सिलीगुड़ी से सटी सुकना सैन्य छावनी, 33 कोर से एक संदिग्ध जासूस फरीद खान को रविवार को गिरफ्तार किया था. सेना के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर का वाशिंदा फरीद 33 कोर में क्लर्क के पद पर कार्यरत था. वह हवलदार के समकक्ष पद पर था. सेना पुलिस को उस पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करने का संदेह है. उसके पास से कई गुप्त दस्तावेज मिले हैं.
उसके बाद ही उसकी गिरफ्तारी हुयी़ हाल ही में, दिल्ली पुलिस और देश की खुफिया एजेंसियों ने देश के रक्षा प्रतिष्ठानों में बड़े पैमाने पर जासूसी का भंडाफोड़ किया था. आइएसआइ के लिए काम कर रहे बीएसएफ व अन्य बलों के कई लोगों की इस सिलसिले में गिरफ्तारी भी हो चुकी है. सूत्रों ने बताया कि फरीद खान को भी इसी क्रम में पकड़ा गया है. इस मामले में बंगाल से और भी कई गिरफ्तारियों का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है.सेना पुलिस ने रविवार को ही फरीद को दिल्ली क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेना पुलिस को फरीद के विरुद्ध कई चीजें काफी दिनों से मिल रही थीं. उसकी हरेक गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी.