कोलकाता : राज्य में उद्योगों का विकास करने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. सिर्फ नये उद्योग ही नहीं, बल्कि यहां की पुरानी कंपनियों के पुनर्विकास के लिए भी राज्य सरकार तैयार है. बीमार कंपनियों के पुनर्विकास के लिए राज्य सरकार उनका पुराना बकाया माफ करने को तैयार है.
यह बातें बुधवार को राज्य के उद्योग व वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान पूछे गये प्रश्न का जवाब देते हुए कही. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से कर्मचारियों के हित में बीमार इकाइयों को पटरी पर लाने के लिए प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास के साथ ही कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुराने बकाया को माफ कर सकती है. अन्य ऋण दाताओं के मामले में इस संदर्भ में काम करने की जरूरत है. श्री चटर्जी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बंद पड़ी और बीमार औद्योगिक इकाइयों पर किये गये सर्वे के अनुसार राज्य में कुल 233 बंद इकाइयां हैं. ये इकाइयां कुल 1091 एकड़ में फैली हैं.