हावड़ा : 34 वर्षो तक वाम मोरचा की सरकार व 20 वर्षो तक वाम मोरचा की पार्षद होने के बावजूद यहां समस्याएं नहीं, समस्याओं की लंबी लिस्ट है. चुनाव में जीतने के बाद इन समस्याओं को धीरे–धीरे खत्म करना ही मेरी जिम्मेवारी होगी.
हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 13 से भाजपा प्रत्याशी गीता राय से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यहां की जनता को शासक नहीं सेवक चाहिए, जो दुख की घड़ी में लोगों के साथ हो.
वर्तमान पार्षद 20 वर्षो से यहां सत्ता पर काबिज हैं. निश्चित तौर पर इस वार्ड को सभी वार्डो की अपेक्षा आदर्श वार्ड बनना चाहिए था, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो सका. इस वार्ड को यहां की जनता अवैध निर्माण के नाम से जानती है, क्योंकि कुछ वर्षो में विकास के नाम पर यहां अंधाधुंध तरीके से अवैध निर्माण हुए हैं. यहां के छोटे प्रमोटर ही नहीं, बल्कि बड़े व नामी–गिरामी प्रमोटर भी बेहिचक व बिना किसी रोक–टोक के अवैध तरीके से इमारतें बना रहे हैं.
इसे हावड़ा नगर निगम की विफलता कही जाये या प्रमोटरों की दादागीरी, यह मैं नहीं जानती, लेकिन इतना तय है कि जिस गति से इस वार्ड में अवैध निर्माण हुए हैं, मेयर इससे अनभिज्ञ नहीं हो सकती हैं. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं होती है. इक्का–दुक्का जगहों पर निगम का हथौड़ा अवैध निर्माण पर जरूर चला है. लोगों को लगा कि निगम ने कड़ी कार्रवाई की है, लेकिन कुछ दिन बीतते ही वहीं पर पुनर्निर्माण कर लिया गया.
श्रीमती राय कहती हैं कि जीत के बाद वह पार्षद नागरिक सेवा कमेटी का गठन करेंगी. वार्ड की अलग–अलग जगहों पर गैर राजनैतिक दलों को लेकर इस कमेटी का गठन होगा, जहां जनता की समस्या का निदान किया जायेगा.
साथ ही निगम से मिलनेवाली सरकारी योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक बिना किसी भेदभाव के मुहैया कराया जायेगा. बारिश होने पर जलजमाव नहीं हो, इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने की जरूरत है. मैं यहां की जनता के बीच जा रही हूं. लोगों का साथ व प्यार दोनों मिल रहा है.