कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक लेदर फैक्टरी मेंगैसरिसावहोने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकिदो व्यक्ति बीमार बताया जा रहा है. इसमें एक की हालत गंभीर है. हमारे संवाददाता के अनुसार, बानकला लेदर कांप्लेक्स में चमड़े का काम होता है. आज सुबह वहां श्रमिक सफाई का काम कर रहे थे, तभी गैस जमा हो गया. जिसमें दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गयी और दो बीमार हो गये.
मृतक श्रमिकों के नाम हैं : चंडी प्रमाणिक, अशोक मंडल और ए प्रमाणिक. जबकि गंभीर रूप से बीमार हुए श्रमिक का नाम भोला मंडल है. स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे से नाराज श्रमिक कारखाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.