पोस्टमार्टम केंद्र में पड़ी 230 शवों की हुई सामूहिक अंत्येष्टीजून महीने से ही जमा था शव (फोटो)-अभी भी 100 लावारिश लाशें पड़ी हुई हैहावड़ा. हावड़ा प्रशासन के लापरवाही की वजह से गत जून माह से ही लावारिश लाशों को जलाने का काम बंद था. लगभग 6 माह से जमा होते- होते लाशों की संख्या जब 330 तक पहुंच गयी. शवों के दुर्गंध से जब स्थानीय निवासियों का जीना दूभर हो गया तब स्थानीय पार्षद शैलेश राय की तत्परता से प्रशासन हरकत में आया. आनन फानन में लगभग 220 लाशों को जला दिया गया. शिवपुर श्मशान घाट में सभी शवों की अंत्येष्टी कर दी गई. न कोई मंत्रोच्चारण, न कोई रीत-रिवाज, एक ही साथ सामूहिक रूप से जला दिया गया. इस सामूहिक अंत्येष्टी से इलाकों के लोगों में घबराहट देखी गयी. अभी भी मल्लिक फाटक स्थित पोस्टमार्टम केन्द्र में 100 लावारिश लाशें पड़ी हुई है.शव जलानेवाले ठेकेदार को नहीं हुआ था भुगतानशव जलानेवाले ठेकेदार का कहना है कि पोस्टमार्टम केंद्र के लावारिश शवों को जलाने के लिए 300 रुपए (प्रति शव) जिलाशासक की ओर से भुगतान होता है. जब जिलाशासक भुगतान करने में लापरवाही बरतने लगा तब ठेकेदार ने लाशों को जलाने का काम करने से मना कर दिया. ठेकेदार का कहना है कि मई महीने में जिन लावारिश शवों को जलाया गया था, उसका पैसा जुलाई महीने में मिला था. उस समय यह भी स्पष्ट किया गया कि हावड़ा जिला अस्पताल से भी जो लावारिश शवों को जलाया गया उसका बकाया भुगतान जल्द कर दिया जायेगा. पर अभी तक भुगतान ही नहीं किया गया. अस्पताल का वर्ष 2008 से ही उन्हें भुगतान नहीं किया गया है. इसी कारण से ठेकेदार ने शवों को जलाने का काम बंद कर दिया था. जिलाशासक ने कहा : मुझे कुछ नहीं मालूम एक साथ सामूहिक रूप से लावारिश लाशों की अंत्येष्टी किए जाने के मामले में पूछने पर हावड़ा जिलाशासक शुभांजन दास ने कहा कि उन्हें इस विषय में कुछ भी नहीं मालूम है.
Advertisement
??????????? ?????? ??? ???? 230 ???? ?? ??? ??????? ??????????
पोस्टमार्टम केंद्र में पड़ी 230 शवों की हुई सामूहिक अंत्येष्टीजून महीने से ही जमा था शव (फोटो)-अभी भी 100 लावारिश लाशें पड़ी हुई हैहावड़ा. हावड़ा प्रशासन के लापरवाही की वजह से गत जून माह से ही लावारिश लाशों को जलाने का काम बंद था. लगभग 6 माह से जमा होते- होते लाशों की संख्या जब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement