23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई में फंसा हावड़ा का दंपती

हावड़ा. तमिलनाडु में घनघोर बारिश की वजह से वहां आयी बाढ़ के बीच हावड़ा का एक दंपती फंस गया है. मोबाइल पर भी उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. इससे पूरा परिवार चितिंत है. लिलुआ के माखन सेनगुप्ता व उनकी पत्नी लक्खी चेन्नई इलाज के लिए गये हैं. तीन दिसंबर को उन्हें वापस घर […]

हावड़ा. तमिलनाडु में घनघोर बारिश की वजह से वहां आयी बाढ़ के बीच हावड़ा का एक दंपती फंस गया है. मोबाइल पर भी उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. इससे पूरा परिवार चितिंत है. लिलुआ के माखन सेनगुप्ता व उनकी पत्नी लक्खी चेन्नई इलाज के लिए गये हैं. तीन दिसंबर को उन्हें वापस घर लौटना था, लेकिन दो दिसंबर से ही संपर्क टूट गया है. इसके कारण उनके बड़े भाई कांति रंजन सेनगुप्ता, भाभी सोमा, बेटी मौमिता व बेटा संदीप बेहद परेशान हैं.

कांति रंजन ने बताया कि दो दिसंबर से वह लगातार संपर्क साधने की कोशिश में हैं. दोनों का मोबाइल स्वीच ऑफ है. शुक्रवार दोपहर बहू लक्खी ने फोन किया था, लेकिन डेढ़ मिनट ही बात पायी थी कि लाइन कट गयी. उन्होंने बताया कि छोटा भाई माखन किडनी के इलाज के लिए चेन्नई गया है. तीन दिसंबर को हवाई मार्ग से वापस लौटने की बात थी, लेकिन हवाई अड्डा से लेकर रेलवे स्टेशन तक बाढ़ की चपेट में है. फोन पर थोड़ी देर की बात में बहू लक्खी ने बताया कि होटल में बिजली बंद है, जिसके कारण मोबाइल चार्ज करना संभव नहीं हो रहा है. दवा की दुकानें बंद हैं.

जरूरी दवाइयां भी बड़ी मुश्किल से मिल रही हैं. खाने पर आफत बन आयी है. एक बोतल पानी 100 रुपये में बिक रहा है. होटलवाले दोगुने दाम पर सिर्फ एक समय का खाना मुहैया करा रहे हैं. पूरे चेन्नई शहर में हाहाकार मचा हुआ है. चेन्नई में फंसे लोग सड़क मार्ग से बेंगलुरु जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह भी संभव नहीं हो रहा है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि छह दिसंबर के पहले कुछ भी सामान्य नहीं होनेवाला है. इसे लेकर पूरा परिवार सदमे में है. जल्द ही जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें