Advertisement
निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए कमेटी गठित
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट की ओर से एमपीएस के निवेशकों के रुपये लौटाने के लिए एक कमेटी गठित की गयी है. सेवानिवृत्त न्यायाधीश शैलेंद्र प्रसाद तालुकदार के नेतृत्व में कमेटी गठित की गयी है. कमेटी के अन्य सदस्य व इसके कामकाज आठ दिसंबर को निर्धारित किया जायेगा. यह कमेटी हाइकोर्ट की निगरानी में काम करेगी. […]
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट की ओर से एमपीएस के निवेशकों के रुपये लौटाने के लिए एक कमेटी गठित की गयी है. सेवानिवृत्त न्यायाधीश शैलेंद्र प्रसाद तालुकदार के नेतृत्व में कमेटी गठित की गयी है. कमेटी के अन्य सदस्य व इसके कामकाज आठ दिसंबर को निर्धारित किया जायेगा. यह कमेटी हाइकोर्ट की निगरानी में काम करेगी. कलकत्ता हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर व न्यायाधीश जयमाल्य बागची की खंडपीठ ने यह निर्देश दिया है.
बुधवार को मामले की सुनवाई में खंडपीठ के निर्देशानुसार राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल जयंत मित्र ने हाइकोर्ट के समक्ष राज्य सरकार की स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट यदि कोई कमेटी गठित करती है तो वित्तीय तथा आधारभूत ढांचे के लिए सहयोग राज्य सरकार देगी. हालांकि कमेटी का कार्यालय कहां होगा इस बाबत फैसला अभी नहीं लिया गया है. आगामी आठ दिसंबर को ही इस बाबत फैसला लिया जायेगा. इसी दिन मामले की अगली सुनवाई निर्धारित हुई है. उल्लेखनीय है कि एमपीएस के निवेशकों ने मामला दायर कर अपना रुपये वापस पाने की याचिका की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement