22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई बच्चे जख्मी

बेकबागान : स्कूल बंद होने को लेकर छात्रों व अभिभावकों का हंगामा, अवरोध लाठीचार्ज में कई बच्चे जख्मी कोलकाता : बेकबागान इलाके में एक किराये के मकान में वर्षों से चल रहे एक अंगरेजी माध्यम के स्कूल की इमारत को अदालत के निर्देश के बाद बुधवार को खाली करा दिया गया. इसके कारण उस स्कूल […]

बेकबागान : स्कूल बंद होने को लेकर छात्रों व अभिभावकों का हंगामा, अवरोध लाठीचार्ज में कई बच्चे जख्मी
कोलकाता : बेकबागान इलाके में एक किराये के मकान में वर्षों से चल रहे एक अंगरेजी माध्यम के स्कूल की इमारत को अदालत के निर्देश के बाद बुधवार को खाली करा दिया गया.
इसके कारण उस स्कूल में पढ़ रहे तकरीबन 900 बच्चों की शिक्षा अधर में लटक गयी. घटना बेकबागान इलाके में बुधवार सुबह 10 बजे की है. घटना की सूचना पाकर स्कूल के समक्ष अभिभावकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.
कुछ देर में सूचना पाकर अन्य अभिभावक भी वहां आ गये. इसके बाद बच्चों के साथ अभिभावकों ने मिलकर बेकबागान क्रॉसिंग पर दोपहर 12 बजे अवरोध कर दिया. इधर जानकारी पाकर शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस के अलावा बेनियापुकुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को काबू करने में जुट गयी.
अभिभावकों का आरोप था कि बिना किसी उचित स्थान पर स्कूल को हस्तांतरित किये स्कूल की इमारत खाली करा दी गयी. इस स्कूल में 12वीं कक्षा तक पढ़ाई होती है. पश्चिम बंगाल मध्य शिक्षा पर्षद में यह स्कूल पंजीकृत है.
इसके कारण स्कूल के बंद होने से यहां पढ़ रहे तकरीबन 900 छात्रों का भविष्य अधर में लटक जायेगा. इधर पुलिस ने अभिभावकों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन अभिभावक नहीं माने. सूत्रों के मुताबिक दोपहर को अवरोध हटाने को लेकर पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया, इसमें भाग-दौड़ में पांच से ज्यादा बच्चे सड़क पर गिरने से घायल हो गये. इसके बाद अवरोध कर रहे गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.
इसमें बेनियापुकुर थाने के अतिरिक्त प्रभारी समेत चार अन्यपुलिसवाले जख्मी हो गये. पुलिस की ओर से अंत में अभिभावकों को आश्वासन दिया गया कि कोई व्यवस्था नहीं होने तक इंटाली इलाके के एक स्कूल में इन बच्चों के पढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है. इस घटना के कारण बुधवार को दिन भर बेकबागान के पास ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें