27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक तंगी के बावजूद विस चुनाव से पहले दिखायी ममता, फिर क्लब हुए मालामाल

कोलकाता: आर्थिक तंगी का रोना रोकर तृणमूल कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा ही केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं. प्रत्येक सभा में वह केंद्र सरकार को राज्य के आर्थिक संकट की दुहाई देते हुए फंड की मांग करती हैं, लेकिन वह बंगाल के क्लबों के प्रति अपनी दरियादिली बढ़ाती जा रही […]

कोलकाता: आर्थिक तंगी का रोना रोकर तृणमूल कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा ही केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं. प्रत्येक सभा में वह केंद्र सरकार को राज्य के आर्थिक संकट की दुहाई देते हुए फंड की मांग करती हैं, लेकिन वह बंगाल के क्लबों के प्रति अपनी दरियादिली बढ़ाती जा रही हैं.

राज्य सरकार द्वारा क्लबों को दिया जानेवाला आर्थिक अनुदान लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां के चार हजार क्लबों को दो-दो लाख व छह हजार क्लबों को एक-एक लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की. क्लबों को अनुदान देने पर राज्य सरकार 140 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

गाैरतलब है कि इससे पहले भी राज्य सरकार ने क्लबों काे अनुदान दिया है. सत्ता में आने के बाद अब तक राज्य सरकार ने क्लबों को अनुदान देने में लगभग 400-500 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खेल के प्रति अपनी उदारता दिखाते हुए अब पुलिस थानों को भी आर्थिक अनुदान देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को खेल दिवस के रूप में मनाया जायेगा और इस दिन राज्य के प्रत्येक थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और इसके लिए राज्य सरकार द्वारा थानों को एक-एक लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेल रत्न सम्मान समारोह में कहा कि वह बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) को राजरहाट में क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए जमीन देने को तैयार है.

ममता ने कहा कि मैं आपको जमीन दूंगी, आप स्टेडियम तैयार कीजिये. क्रिकेट के लिए एक स्टेडियम (ईडन गार्डेंस) काफी नहीं है. एक और स्टेडियम होने से हम अधिक खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर पायेंगे. मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि इंडियन सुपर लीग फ्रेंचाइजी एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) शहर में फुटबाल अकादमी स्थापित करना चाहती है, जिसके लिए उन्हें दमदम क्षेत्र में जमीन दी जा रही है. सरकार राजरहाट में 20 एकड़ जमीन पर नया इंडोर स्टेडियम बनाना चाहती है जिसकी क्षमता 20000 दर्शकाें की होगी. यह इंडोर स्टेडियम राजरहाट-न्यूटाउन में इको टूरिज्म पार्क के पास बनाया जायेगा. उन्होंने राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम को इस योजना पर जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. वहीं, जलपाईगुड़ी जिले में खेल गांव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी, लेकिन उन्होंने पीपीपी माॅडल के तहत इसे चलाने के लिए काॅरपोरेट जगत की मदद मांगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें