23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा पार्षद

कोलकाता. भाजपा के एक आैर पार्षद ने तृणमूल का दामन थाम लिया है. इसी वर्ष हुए कोलकाता नगर निगम के चुनाव में 70 नंबर वार्ड में तृणमूल के हेवीवेट उम्मीदवार सच्चिदानंद बनर्जी को शिकस्त देकर जीतनेवाले असीम बसु तृणमूल में शामिल हो गये. सोमवार को श्री बसु ने मेयर शोभन चटर्जी से भेंट की आैर […]

कोलकाता. भाजपा के एक आैर पार्षद ने तृणमूल का दामन थाम लिया है. इसी वर्ष हुए कोलकाता नगर निगम के चुनाव में 70 नंबर वार्ड में तृणमूल के हेवीवेट उम्मीदवार सच्चिदानंद बनर्जी को शिकस्त देकर जीतनेवाले असीम बसु तृणमूल में शामिल हो गये. सोमवार को श्री बसु ने मेयर शोभन चटर्जी से भेंट की आैर मेयर ने उन्हें आधिकारिक रूप से तृणमूल में शामिल कर लिया. इस अवसर पर श्री बसु ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा के काम से वह बिलकुल भी संतुष्ट नहीं है.

भाजपा की नीतियां भी उन्हें रास नहीं आ रही थीं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विकास की धारा उन्हें लगातार आकर्षित कर रही थी. उनके विकास की नीति का एक सिपाही बनने के लिए मैं तृणमूल में शामिल हुआ हूं. मेयर ने कहा कि असीम बसु ने काफी दिन पहले ही पत्र लिख कर तृणमूल में शामिल होने का आवेदन किया था.

आज हम लोगों ने उन्हें आधिकारिक रूप से तृणमूल में शामिल कर लिया. गौरतलब है कि 70 नंबर वार्ड के भाजपा पार्षद असीम बसु के तृणमूल में शामिल होने की अटकलें काफी दिनों से लगायी जा रही थीं. पिछले दिनों हुए म्यूनिसिपल अकाउंट्स कमेटी के चुनाव में भी उन पर क्रॉस वोटिंग करने का संदेह किया गया था. इससे पहले सात नंबर वार्ड के भाजपा पार्षद बापी घोष भी तृणमूल में शामिल हो चुके हैं. इस तरह अब निगम में भाजपा पार्षदों की संख्या पांच रह गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें