भाजपा की नीतियां भी उन्हें रास नहीं आ रही थीं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विकास की धारा उन्हें लगातार आकर्षित कर रही थी. उनके विकास की नीति का एक सिपाही बनने के लिए मैं तृणमूल में शामिल हुआ हूं. मेयर ने कहा कि असीम बसु ने काफी दिन पहले ही पत्र लिख कर तृणमूल में शामिल होने का आवेदन किया था.
आज हम लोगों ने उन्हें आधिकारिक रूप से तृणमूल में शामिल कर लिया. गौरतलब है कि 70 नंबर वार्ड के भाजपा पार्षद असीम बसु के तृणमूल में शामिल होने की अटकलें काफी दिनों से लगायी जा रही थीं. पिछले दिनों हुए म्यूनिसिपल अकाउंट्स कमेटी के चुनाव में भी उन पर क्रॉस वोटिंग करने का संदेह किया गया था. इससे पहले सात नंबर वार्ड के भाजपा पार्षद बापी घोष भी तृणमूल में शामिल हो चुके हैं. इस तरह अब निगम में भाजपा पार्षदों की संख्या पांच रह गयी.