स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहां के श्मशान घाट में एक जमीन खाली पड़ी हुई है. इसी जमीन पर कब्जे को लेकर आदिवासी समुदाय के दोनों गुट आपस में भिड़ गये. दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. संघर्ष की इस घटना में उत्तम वर्मन नामक एक पंचायत सदस्य की हत्या कर दी गयी.
Advertisement
श्मशान की जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों में संघर्ष, ग्राम पंचायत सदस्य सहित दो लोगों की मौत
रायगंज: श्मशान की जमीन पर कब्जे को लेकर आदिवासी समुदाय के दो गुटों के बीच संघर्ष की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. यह घटना रायगंज थाना अंतर्गत भोटेला के सालिग्राम इलाके में घटी. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहां के श्मशान घाट में एक जमीन खाली पड़ी हुई है. इसी […]
रायगंज: श्मशान की जमीन पर कब्जे को लेकर आदिवासी समुदाय के दो गुटों के बीच संघर्ष की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. यह घटना रायगंज थाना अंतर्गत भोटेला के सालिग्राम इलाके में घटी.
आदिवासियों के दो गुटों में टकराव
स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि उत्तम वर्मन बीच-बचाव करने गये थे तभी आदिवासियों के एक गुट ने चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद दूसरा गुट भी उत्तेजित हो गया और सोरेन मुरमू नामक एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला. दोनों गुटों के उत्तेजित लोगों ने एक-दूसरे के घरों में आग भी लगा दी. कई घर जलकर खाक हो गये हैं. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में रायगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement