गौरतलब है कि पल्लव पाल नामक एक युवक ने रविवार शाम मध्यमग्राम के विवेकाननंद पल्ली में प्रेमिका के घर के सामने अपने सिर में गोली मार कर खुदकुशी कर ली थी. पल्लव बागुईहाटी के केष्टोपुर के पालपाड़ा का रहनेवाला था. पल्लव के घर के लोगों का कहना है कि पल्लव की हत्या की गयी है. उन्होंने उसके शव के पास से बरामद रिवॉल्वर के बारे में सवाल उठाया है. उनका कहना है कि उनके बेटे के पास कोई हथियार नहीं था.
आखिर उसके पास कहां से हथियार आया, इसकी जांच होनी चाहिए. चार साल पहले ट्रैकिंग करने के दौरान पल्लव पाल की मुलकात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कर्मचारी प्रियंका चटोपाध्याय से मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच प्रेम हो गया, लेकिन पल्लव विवाहित था. उसका एक 10 साल का बेटा भी है. प्रियंका के साथ प्रेम होने के बाद पल्लव और उसकी पत्नी के बीच संपर्क खराब होने लगा. दोनों के बीच प्राय: झगड़ा होता रहता था. इसी महीने में पति-पत्नी के बीच तलाक हो गया. इसके बाद पल्लव और प्रियंका के बीच शादी की बातचीत आरंभ हो गयी.
इधर, पल्लव और प्रियंका के बीच अभी शादी की बात चल ही रही थी कि प्रियंका की शादी दूसरे युवक के साथ तय हो गयी. घटना की जानकारी होने पर पल्लव को मानसिक तौर पर झटका लगा. घटना को लेकर उसका प्रियंका के साथ विवाद आरंभ हो गया. वह रविवार को मोटरसाइकिल से विवेकानंद पल्ली इलाके में प्रेमिका के घर गया, जहां उसने प्रेमिका के घर के सामने अपने सिर में गोली मार कर खुदकुशी कर ली. उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उसने मौत के लिए अपनी प्रेमिका प्रियंका चट्टोपाध्याय को जिम्मेवार ठहराया है. इधर, पुलिस ने प्रेम में हताशा और धोखा मिलने के बाद पल्लव की खुदकुशी करने की आशंका जतायी है.