कोलकाता: राइटर्स बिल्डिंग में पुनर्विकास कार्य तेज करने के लिए 31 दिसंबर तक इसे बंद कर दिया जायेगा. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने यहां के विभागों को अन्य भवनों में स्थानांतरित करने का फैसला किया है.
अक्तूबर महीने में मुख्यमंत्री सहित करीब सात मंत्रियों के कार्यालय हावड़ा के एचआरबीसी बिल्डिंग में स्थानांतरित किये गये हैं, लेकिन कुछ विभागों को अब कोलकाता महानगर से हटा कर सॉल्टलेक व राजारहाट ले जाने की योजना है.
राज्य के श्रम विभाग के कार्यालय को भी राइटर्स से हटाकर राजारहाट करने की योजना बनायी गयी है, इसे लेकर इस विभाग के अधिकारियों की चिंताएं बढ़ गयी हैं. गुरुवार को श्रम विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों ने विभागीय मंत्री पुर्णेदु बसु से मुलाकात की, लेकिन मंत्री से मिलने के बाद उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है. श्रम मंत्री ने कहा कि स्थानांतरण प्रक्रिया से लोगों को परेशानी होगी, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश का उल्लंघन नहीं किया जा सकता.
गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग की ओर से नौ सरकारी विभागों को राइटर्स से अन्यत्र कार्यालय स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है. इसमें पंचायत, शहरी विकास विभाग, बिजली, श्रम विभाग, जल संसाधन, रिफ्यूजी राहत व पुनर्वास विभाग, शिशु महिला व समाज कल्याण विभाग, उत्तर बंगाल विकास विभाग, दमकल व नागरिक सुरक्षा विभाग सहित अन्य शामिल हैं.