23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ दफ्तर नहीं पहुंचे शंकुदेव

कोलकाता. सारधा मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआइ की तरफ से तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष शंकुदेव पंडा को फोन कर शुक्रवार सुबह 11 बजे सीबीआइ दफ्तर बुलाया गया था. गुरुवार शाम को भी फोन कर सीबीआइ अधिकारियों ने शंकुदेव से यह जानना चाहा था कि वह शुक्रवार को आ रहे है […]

कोलकाता. सारधा मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआइ की तरफ से तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष शंकुदेव पंडा को फोन कर शुक्रवार सुबह 11 बजे सीबीआइ दफ्तर बुलाया गया था. गुरुवार शाम को भी फोन कर सीबीआइ अधिकारियों ने शंकुदेव से यह जानना चाहा था कि वह शुक्रवार को आ रहे है या नहीं. इसके बावजूद शंकुदेव पंडा शुक्रवार को सीबीआइ दफ्तर नहीं पहुंचे.
सूत्राें का कहना है कि इससे पहले सीबीआइ की ओर से अन्य प्रभावशाली लोगों को पूछताछ के पहले उन्हें लिखित नोटिस दिया गया था. शंकुदेव पंडा से पूछताछ के लिए सीबीआइ ने कोई लिखित नोटिस नहीं भेजा था.

इसके कारण वह सीबीआइ के सामने पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए. वहीं, इस मामले में सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि अब सोमवार तक शंकुदेव पंडा से पूछताछ के लिए सीबीआइ अब उन्हें लिखित नोटिस भेजेगी. इस नोटिस के बाद भी अगर वह नहीं आये, तो सीबीआइ अपनी अगली रणनीति तय करेगी. गौरतलब है कि सारधा मामले की जांच के दौरान शंकुदेव पंडा के इस मामले में लाभान्वित होने का पता चला था. सीबीआइ के पास इस सिलसिले में कुछ सबूत भी हैं. उसी मामले में उन्हें पूछताछ के लिए सीबीआइ दफ्तर बुलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें