Advertisement
रोष: वाम विधायकों पर हमले के खिलाफ मुखर हुए विस अध्यक्ष, कहा विधायकों पर हमला निंदनीय
कोलकाता: विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने वामपंथी विधायकों व विरोधी दल के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा पर हमले की निंदा की है. मंगलवार को माकपा विधायक अनीसुर रहमान के नेतृत्व में माकपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र देकर हमले को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की. श्री बनर्जी ने विधानसभा में संवाददाताओं को बताया […]
कोलकाता: विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने वामपंथी विधायकों व विरोधी दल के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा पर हमले की निंदा की है.
मंगलवार को माकपा विधायक अनीसुर रहमान के नेतृत्व में माकपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र देकर हमले को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की. श्री बनर्जी ने विधानसभा में संवाददाताओं को बताया कि विधायकों पर हमले की घटना बेहद ही निंदनीय है. सभी राजनीतिक दल व कार्यकर्ताओं को अपनी राजनीतिक कर्मसूची का पालन करने का अधिकार है. वाममोरचा के शासन काल में भी उन पर व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर हमले हुए थे. उस समय भी उन्होंने इसकी निंदा की थी. उस समय भी हमले की घटना निंदनीय करतूत थी और आज भी है.
दूसरी ओर, माकपा विधायकों ने अध्यक्ष को पत्र देकर कहा कि माकपा की 14-22 नवंबर तक पदयात्रा का कार्यक्रम था लेकिन इस दौरान विरोधी दल नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा पर हमले किये गये. विधानसभा अध्यक्ष विधायकों के अभिभावक व रक्षक हैं. उन पर हमले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष हस्तक्षेप करें तथा उन लोगों की रक्षा के लिए कदम उठायें. विधानसभा अध्यक्ष को दिये गये ज्ञापन में 20 वाम विधायकों के हस्ताक्षर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement