खुफिया सूचना के आधार पर बीएसफ की टुकड़ी ने दौलतपुर बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके के निकट एक विशेष अभियान चलाया. इस दौरान बीएसएफ की नजर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों आेर हो रही संदिग्ध गतिविधियों पर पड़ी. इस दौरान बांग्लादेश की आेर से जाली नोटों से भरा एक थैला भारतीय भूमि की आेर फेंका गया. इससे पहले कि इस आेर खड़े हुए अपराधी उस बैग को लेकर भाग निकलते. बीएसएफ जवानों ने उन्हें चैलेंज कर दिया.
बीएसएफ की टुकड़ी को देखते हुए तस्करों का गिरोह अंधेरे व कुहासे का लाभ उठाते हुए भाग निकला. उस थैले की तलाशी लेने पर उसमें 1199000 के जाली भारतीय नोट बरामद हुए. बीएसएफ ने जब्त किये गये जाली नोट काे वैष्णवघाटा पुलिस के हवाले कर दिया है. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ इस वर्ष अब तक 23485000 रुपये के जाली नोट जब्त कर चुका है. साथ ही जाली नोट का रैकेट चलानेवाले 21 बदमाश भी गिरफ्त में अाये हैं.