27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटाक्ष: सीताराम येचुरी ने वाम संगठनों की रैली पर हमले की निंदा की, कहा खिसक रही तृणमूल की जमीन

कोलकाता. वामपंथी संगठनों का मंच बंगाल प्लेटफार्म आॅफ मास ऑर्गेनाइजेशन (बीपीएमओ) की रैली पर हमले की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. पश्चिम मेदिनीपुर के नारायणगढ़ के बाद वीरभूम के मयूरेश्वर और अब बर्दवान में रैली पर हमला किये जाने की बात सामने आयी है. हमले का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगाते […]

कोलकाता. वामपंथी संगठनों का मंच बंगाल प्लेटफार्म आॅफ मास ऑर्गेनाइजेशन (बीपीएमओ) की रैली पर हमले की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. पश्चिम मेदिनीपुर के नारायणगढ़ के बाद वीरभूम के मयूरेश्वर और अब बर्दवान में रैली पर हमला किये जाने की बात सामने आयी है.

हमले का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगाते हुए माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को कहा कि अब तृणमूल की जमीन खिसक रही है. तृणमूल के सत्ता संभालने के बाद से ही पूरे राज्य की स्थिति अराजक होती चली गयी. 2011 से 2015 के नवंबर तक करीब 500 से भी ज्यादा वामपंथी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया. उन पर हमले किये गये. झूठे मामलों में भी फंसाया गया. वामपंथी कार्यकर्ताओं की हत्या की घटना भी कम नहीं हुई. वर्तमान स्थिति 70 के दशक के बंगाल की अराजकता वाले हालात की याद दिलाती है. इस हालात के खिलाफ वामपंथी आंदोलन मजबूत हो रहे हैं. अब परिवर्तन का समय आ गया है. येचुरी ने कहा कि जनविरोधी नीतियों का सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस में कहीं न कहीं भय है और जनहित के लिए आंदोलनरत वामपंथी दलों व संगठनों के बढ़ते जनसंपर्क ने उनका भय और बढ़ा दिया है. संभवत: ऐसे हमले उपरोक्त वजहों से ही किये जा रहे हैं.

माकपा नेता रॉबिन देव ने कहा है कि वामपंथी नेताओं व कार्यकर्ताओं पर होने वाले हमले काफी निंदनीय है. इन घटनाओं से पुलिस और प्रशासन के रवैये पर भी सवाल उठता है. राज्य के लोग तानाशाही रवैये को कतई स्वीकार नहीं कर सकते हैं.
वाम संगठनों की रैली पर हमले के विरूद्ध अन्य वामपंथी दलों ने भी विरोध किया है. भाकपा के राज्य सचिव प्रबोध पांडा ने ऐसी घटना को अंजाम देने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा दिये जाने की मांग की है. भाकपा (माले) के नेता कार्तिक पाल ने भी संगठनों की रैली में लगातार हमले की घटनाओं का विरोध करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग दोहरायी है. हालांकि हमले के आरोपों को खारिज करते हुए तृणमूल खेमे की ओर से साफ कर दिया गया है कि उपरोक्त घटनाओं से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें