कोलकाता: भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आज कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव :कीफ: का रंगारंग उद्घाटन अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और कमल हासन ने किया. नेताजी इंडोर स्टेडियम में भव्य उद्घाटन का गवाह बनने के लिए हजारों की संख्या में फिल्म प्रेमी मौजूद थे.भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य […]
कोलकाता: भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आज कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव :कीफ: का रंगारंग उद्घाटन अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और कमल हासन ने किया.
नेताजी इंडोर स्टेडियम में भव्य उद्घाटन का गवाह बनने के लिए हजारों की संख्या में फिल्म प्रेमी मौजूद थे.भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सुकल्याण डी इंटॉरेज ने ‘परम्परा’ नाम से शानदार नृत्य पेश किए. ‘पिया मिलन को जाना’, ‘यारी है ईमान मेरा’, ‘चिन चिन चू’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसे गानों के माध्यम से भारतीय सिनेमा के आकर्षण को पेश किया गया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंच पर बच्चन और शाहरुख खान के बीच बैठी थीं.उत्सव के दौरान बाद में बॉलीवुड की अदाकारा शर्मिला टैगोर, निर्देशक मधुर भंडारकर और शूजीत सरकार, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मलयाली फिल्म निर्माता अडूर गोपालकृष्णन भी मौजूद रहेंगे.दिवंगत फिल्म निर्माता रितुपर्णो घोष की फिल्म ‘ताक झांक’ को पहली बार उद्घाटन फिल्म के रुप में प्रदर्शित किया जाएगा जिसके लिए इंडोर स्टेडियम में एक बड़ा स्क्रीन लगाया जाएगा. यह फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है.