हुगली (पश्चिम बंगाल) : हुगली जिले के उत्तरपाडा और हिंद मोटर स्टेशनों के बीच एक महिला आरपीएफ कांस्टेबल ने एक यात्री को कथित तौर पर चलती ट्रेन से धक्का दे दिया जिससे 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर यात्रियों ने भारी विरोध किया और हावडा-बंडेल मेन रेल लाइन पर यातायात को ठप कर दिया.
रेलवे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीपक शर्मा :40: मंगलवार शाम हावडा-बंडेल मातृभूमि महिला स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रहे थे जब उन्हें आरपीएफ की एक महिला कर्मी ने कथित तौर पर अमताला इलाके में ट्रेन से धक्का दे दिया. यात्रियों और स्थानीय नागरिकों ने इसका विरोध किया और यातायात को ठप कर दिया. बाद में यातायात चालू कर दिया गया.