कोलकाता. आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ प्रारंभ होने की पूर्व संध्या पर यंग स्पोर्टिंग क्लब एंड वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में छठ व्रतियों में पूजन सामग्री व साड़ी वितरण किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी एवं फोरम फार आर टी आइ एक्ट एंड एंटी करप्शन की प्रमुख व अधिवक्ता नाजिया इलाही खान ने अपने हाथों से छठव्रतियों के बीच सूप, नारियल, फल, साड़ी समेत अन्य सामग्री वितरित किया.
इस अवसर पर नाजिया इलाही खान ने कहा कि छठ आस्था का महापर्व है. इस पर्व में कोई अमीर-गरीब नहीं, सभी एक समान भगवान भास्कर की अाराधना करते हैं.
सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट के व्यस्त चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों व्रतियों से अनुरोध करते हुए नाजिया इलाही खान ने कहा कि जिस पवित्रता एवं स्वच्छता से यह पर्व मना रहे हैं चेष्टा करें कि यह पवित्रता और स्वच्छता पूरे समाज में व्याप्त हो जाये. हर प्रकार की गंदगी से दूर एक सभ्य समाज की स्थापना हो, जिसमें हर वर्ग के व्यक्ति के विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके. उन्होंने छठ व्रतियों से आग्रह किया कि वह छठ मइया से उनके लिए बस इतना मांगें कि वे हर वर्ष इती तरह से छठव्रतियों की सेवा कर सकें. इस अवसर पर यंग स्पोर्टिंग क्लब एंड वेलफेयर सोसाइटी क्लब के महासचिव नरेश चौधरी और क्लब के अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया.