कोलकाता: उत्तर कोलकाता के सिंथी इलाके के रॉयपाड़ा रोड स्थित एक ज्वेलरी वर्कशॉप से बदमाशों ने रिवाल्वर के वट से एक कर्मचारी को घायल कर 530 ग्राम सोने के जेवरात लूटे. गहनों की कीमत आठ लाख के करीब बतायी जा रही है. घटना मंगलवार रात की है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि इस वर्कशॉप के सोने से गहने तैयार करने का काम होता है. हाल ही में इसके मालिक तुषार दलोई कुछ काम से शहर के बाहर गये थे.
मंगलवार की रात हथियार से लैस चार बदमाश वर्कशॉप में आ घुसे. उस समय वहां चार कर्मचारी काम कर रहे थे. उनमें से एक ने विरोध किया तो लुटेरों ने वट से उसे मार कर लहूलुहान कर दिया. घायल व्यक्ति का नाम दमोदर अधिकारी है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि अंदर के ही किसी कर्मचारी की मदद से यहां लूट की वारदात को अंजाम दिया गया होगा. शक के बिनाह पर वर्कशॉप के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.