कोलकाता. शनिवार को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की 126वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस के असंतुष्ट सांसद मुकुल राय भी शामिल होंगे. यह कार्यक्रम प्रदेश इंटक के अध्यक्ष व प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेन पांडेय की ओर से आयोजित किया जा रहा है.
इसके तहत सुबह दस बजे पूर्व रेल मंत्री व तृणमूल सांसद मुकुल राय, कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी व इंटक अध्यक्ष रमेन पांडेय पार्क स्ट्रीट और जवाहर लाल नेहरू रोड के संयोग स्थल मेयो रोड पर स्थित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे तथा कार्यक्रम होगा.
श्री पांडेय ने कहा कि उनका संगठन सामाजिक संगठन है. इसमें किसी भी पार्टी के नेता शामिल हो सकते हैं, लेकिन यह पहला अवसर है कि श्री राय उनके इस कार्यक्रम में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस जिस तरह से शासन कर रही है. राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है. ऐसी स्थिति में बंगाल में तृणमूल से मुकाबला बिहार के तर्ज पर महागंठबंधन गठित कर ही हो सकता है. बिहार के तर्ज पर बंगाल में भी कांग्रेस, वामो, मुकुल राय व अन्य धर्मनिरपेक्ष पार्टियों का गंठजोड़ हो और संयुक्त रूप से तृणमूल कांग्रेस का सामना करें. उन्होंने कहा कि यदि श्री राय कांग्रेस में शामिल होते हैं या फिर कांग्रेस के साथ मिल कर चुनाव लड़ते हैं, तो यह राज्य के हित में होगा और राज्य की जनता को तृणमूल के कुशासन से मुक्ति मिलेगी.