कोलकाता : पुलिस की लचर रवैये के कारण यौन संबंध बनाने की कोशिश करने वाले जय प्रकाश ठाकुर (30) नामक एक आरोपी युवक पर पुलिसिया कार्रवाई करने की मांग पर लोगों को सड़क अवरोध करने के लिए बाध्य होना पड़ा. लगातार एक घंटे तक सड़क अवरोध करने के बाद पुलिस हरकत में आयी और आसपास के इलाके में छापेमारी कर आरोपी युवक जय प्रकाश ठाकुर को गिरफ्तार कर किया. आरोपी को गिरफ्तार करने की सूचना के बाद लोगों ने अवरोध हटा लिया. घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब पाइकपाड़ा इलाके के निकट लाला बाबू लेन की है.
क्या था मामला
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां एक 30 वर्षीय युवक गुरुवार देर रात को पास के घर में रहने वाली एक छह वर्षीय बच्ची के साथ एक संकरी गली में यौन संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था. अचानक बच्ची की मां की नजर युवक की हरकतों पर पड़ने के बाद उसने शोर मचाया. इसके बाद आरोपी युवक वहां से भाग गया. इसके बाद पीड़िता की मां ने चितपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पीड़िता की मां के बयान के आधार चितपुर थाने की पुलिस ने बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरु की.
शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
पीड़िता के घर व उसके आसपास के इलाके के लोगों का आरोप है कि थाने में शिकायत दर्ज कराने के पांच से छह घंटे बीतने के बावजूद पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं कर रही थी. इस तरह की जघन्य घटना को अंजाम देने के बावजूद वह खुलेआम इलाके में घूम रहा है. इसी गुस्से में आकर लोगों ने सुबह को बीटी रोड में सड़क अवरोध कर दिया.
कार्रवाई का भरोसा देकर अवरोध हटाया
इधर व्यस्त समय में बीटी रोड अवरोध होने के कारण डीसी (नॉर्थ) शुभंकर सिन्हा सरकार के अलावा चितपुर थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. आरोपी को जल्द पकड़ लेने का आश्वासन दिया, पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने अवरोध हटाया. अवरोध हटने के बाद ही पुलिस हरकत में आयी और छापेमारी कर जय प्रकाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. उधर इलाके में इस तरह की घटना के बाद से लोगों में काफी रोष व्याप्त है. वहीं शुक्रवार के दिन एक घंटे तक सड़क अवरोध करने के कारण काफी देर तक वहां का ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही.