28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमसी, जदयू, आप साथ मिल कर काम करेंगे : जदयू नेता

कोलकाता. बिहार विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल करने के बाद जदयू ने आज कहा कि वह भाजपा के खिलाफ लड़ाई में ममता बनर्जी का समर्थन करेगा और आप तथा तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर संघीय ढांचे को मजबूत करने के लिए काम करेगा. जद यू के महासचिव के. सी. त्यागी ने कहा कि बनर्जी […]

कोलकाता. बिहार विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल करने के बाद जदयू ने आज कहा कि वह भाजपा के खिलाफ लड़ाई में ममता बनर्जी का समर्थन करेगा और आप तथा तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर संघीय ढांचे को मजबूत करने के लिए काम करेगा. जद यू के महासचिव के. सी. त्यागी ने कहा कि बनर्जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई जिस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कुमार को बधाई दी और कुमार ने समर्थन के लिए उनको धन्यवाद दिया.

सुश्री बनर्जी ने ट्वीट कर बिहार में तीसरे चरण के चुनाव से पहले मतदाताओं से नीतीश कुमार का समर्थन करने की अपील की थी. श्री त्यागी ने कहा कि विभिन्न मुद्दों पर जदयू, टीएमसी और आप के विचार एक जैसे हैं. हम सभी देश में संघीय ढांचे को मजबूत करने की जरुरत महसूस करते हैं. संघीय ढांचे को मजबूत करने के अलावा हम राज्यों में केंद्र की तरफ से नियुक्त राज्यपालों की भूमिका का मुद्दा भी उठाएंगे. भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई में हम मिलकर काम करेंगे.

त्यागी ने कहा कि बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में जदयू, टीएमसी और ममता बनर्जी का समर्थन करेगा. यह पूछने पर कि बंगाल में वह वाम दलों का समर्थन क्यों नहीं करेगा तो त्यागी ने कहा कि भाजपा के खिलाफ हमारी लड़ाई में वामपंथी दल समर्थन नहीं करते. हम एकजुट होकर लड़ने की अपील करते हैं लेकिन वे अलग लड़ते हैं. उन्हें हमारे समर्थन की जरुरत नहीं है. सुश्री बनर्जी ने रविवार को ट्वीटर के माध्यम से कुमार को बधाई दी थी और बिहार में महागठबंधन की जीत को ‘ असहिष्णुता ‘ की हार करार दिया था.

नीतीश ने ममता को िकया फोन
कोलकाता. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किया. उन्होंने ममता को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रण दिया था. ज्ञात रहे कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान ममता ने बिहार के लोगों से नीतीश कुमार का समर्थन करने की अपील की थी. यही नहीं, चुनाव परिणाम आने के बाद ममता ने नीतीश को फोन कर जीत की बधाई दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें