28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुकुमचंद जूट मिल बंद

कोलकाता. दीपावली के दो दिन पहले हाजीनगर स्थित हुकुमचंद जूट मिल बंद हो गयी. इससे यहां काम करनेवाले लगभग 14 हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. मिल बंद होने के विरोध में श्रमिकों ने घटों गेट पर प्रदर्शन किया. मिल बंद होने का कारण श्रमिक असंतोष बताया जा रहा है. श्रमिकों की मांग है कि […]

कोलकाता. दीपावली के दो दिन पहले हाजीनगर स्थित हुकुमचंद जूट मिल बंद हो गयी. इससे यहां काम करनेवाले लगभग 14 हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. मिल बंद होने के विरोध में श्रमिकों ने घटों गेट पर प्रदर्शन किया. मिल बंद होने का कारण श्रमिक असंतोष बताया जा रहा है.

श्रमिकों की मांग है कि मिल में नयी मशीन लगाने से पहले श्रमिकों के साथ बात करनी होगी. अगर मशीन लगती है, तो श्रमिकों की छंटनी नहीं करनी होगी. प्रबंधन अगर किसी श्रमिक को हटाता है, तो उसे वीआरएस देना होगा. हालांकि मिल प्रबंधन ने सुबह असंतुष्ट श्रमिकाें को काम पर वापस आने का नोटिस दिया था.

उल्लेखनीय है कि मिल में काफी दिनों से नयी मशीन लगाने को लेकर श्रमिकों और प्रबंधन के बीच विवाद चल रहा है. मिल में छह यूनिट हैं. सभी में तीन से चार हजार श्रमिक काम करते हैं. मिल के पांच यूनिट में नयी मशीनें लग चुकी हैं. सिर्फ तांत विभाग में मशीन लगानी बाकी है. इस विभाग के श्रमिक मशीन लगाने का विरोध कर रहे हैं. श्रमिकों का कहना है कि जहां नयी मशीन लगायी गयी है, वहां श्रमिकों की छंटनी की गयी. अगर यहां भी नयी मशीन लगाती है, तो छंटनी हो सकती है. श्रमिकों के विरोध को देखते हुए प्रबंधन ने पिछले सप्ताह ही तांत यूनिट को बंद कर दिया था.

इंटक नेता मास्टर निजाम ने बताया कि मिल यूनियन के कारण बंद नहीं हुई है. तीन अक्तूबर को हुए समझौते को श्रमिकों ने पूरी तरह नकार कर काम बंद कर दिया. यहां तक कि आंदोलन कर रहे श्रमिकों ने दूसरी पाली में अन्य श्रमिकों को काम पर जाने भी नहीं दिया. वह प्रबंधन से अनुरोध करेंगे कि जल्द से जल्द त्रिपक्षीय बैठक कर मिल को पुन: खोलने पर विचार किया जाये. मजदूर एकता मंच के अजय सिंह ने मिल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि अपने हितों के लिए आंदोलन करने पर हमलोगों को प्रबंधन और सभी यूनियनों ने मिल कर माओवादी करार दिया. साथ ही मिल में अशांति फैलाने का आरोप लगाते हुए एक नंबर विभाग को बंद कर दिया गया. यह पूरी तरह असंवैधानिक है.

हुकुमचंद जूट मिल के सीइओ एसके चंद्रा ने बताया कि प्रबंधन की ओर से मिल बंद नहीं किया गया है. श्रमिक काम बंद कर खुद बाहर चले गये. श्रमिकों को काम पर वापस आने और सामान्य तरीके से काम करने का नोटिस दिया गया है. प्रबंधन मिल बंद करने के पक्ष में नहीं है. नयी मशीन लगने पर किसी श्रमिक की छंटनी नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें